मथुरा: जनपद के सुरीर थाने में अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर एक दंपति ने आत्मदाह का प्रयास किया. दंपति की हालत देखते हुए उन्हें उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया. वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस प्रकरण में जो आरोपी तीन पुलिसकर्मी हैं, उनके ऊपर एफआईआर दर्ज होगी.
दंपति ने किया था थाने में आत्मदाह-
- सुरीर कला गांव का मामला.
- सुरीर कला के रहने वाले जोगेंद्र और उनकी पत्नी चंद्रवती ने मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया था.
- दंपति का आरोप था कि गांव का ही रहने वाला सत्यपाल आए दिन उनके साथ गाली गलौज करता है.
- 23 अगस्त को आरोपी द्वारा चंद्रवती के साथ मारपीट की गई थी.
- जिसके बाद दंपति आरोपी की शिकायत लेकर थाने गया था लेकिन थाने में दंपति की कोई सुनवाई नहीं हुई.
- सुनवाई नहीं होने से दुखी होकर दंपति ने थाने में पहुंचकर मिट्टी का तेल डालकर अपने आपको आग के हवाले कर लिया.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दंपति की हालत देखते हुए उन्हें उपचार के लिए दिल्ली रेफर कर दिया गया है.
- इस प्रकरण में आरोपी पुलिसकर्मी कोतवाली प्रभारी अनूप सरोज, सब इंस्पेक्टर सुनील सिंह और सब इंस्पेक्टर दीपक नागर सहित तीनों को निलंबित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:_सहारनपुर: रिटायर्ड फौजी के घर में दिनदहाड़े लूटपाट, विरोध करने पर पत्नी की हत्या