ETV Bharat / state

हारेगा कोरोना, जीतेंगे हम : कहानी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की - मथुरा कोरोना पॉजिटिव स्टोरी

कोरोना के कहर के दौरान हर तरफ से आने वाली तस्वीरें और खबरों ने मन को झकझोर दिया. इस बीच कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने कोरोना को मात दी. कोरोना से लड़कर वो जीते हैं और यह ठाना है कि कोरोना को हर हाल में मिटाना है. ईटीवी भारत ऐसे ही लोगों से बात कर उनके अनुभवों को आपके साथ साझा कर रहा है, ताकि निराशा के दौर में आशावान किरणों की रोशनी फैलती रहे. आज बात होगी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की.

कोरोना पॉजिटिव स्टोरी
कोरोना पॉजिटिव स्टोरी
author img

By

Published : Jun 12, 2021, 11:05 PM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित उनके परिवार के 34 सदस्य कोरोनावायरस संक्रमण के शिकार हो गए. मथुरा शहर के धौली प्याऊ मयूर विहार कॉलोनी में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी रहते हैं. उनके भाई कोसीकलां में रहते हैं. वह तारीख थी 5 मई 2021. इस दिन परिवार के लोगों की जांच रिपोर्ट आयी और उसमें सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. परिवार के सभी लोगों के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. परिवार को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी. मंत्री लक्ष्मी नारायण के साथ ही उनकी पत्नी ममता चौधरी, भाई राजवीर सहित परिवार के 34 लोग कोरोना संक्रमित थे. सभी ने फैसला किया कि आत्मविश्वास को बरकरार रखते हुए दवा और नियमों का पालन किया जाए. इस दौरान परिवार के लोग आर्युवेदिक काढ़े का भी सेवन करते रहे.

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का पूरा परिवार होम आइसोलेशन में रहने लगा. इस दौरान मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया ताकि नकारात्मक सोच से सभी को दूर रखा जा सके. कई परिचितों के फोन कॉल्स आने लगे कि बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्जी हो जाना चाहिए. लेकिन, तब तबीयत इतनी भी खराब नहीं थी कि अस्पताल में भर्ती होना पड़े. लिहाजा मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने होम आइसोलेशन में ही रहने का फैसला किया. उनका कहना है कि इस बीमारी के लक्षण होने पर उसे छिपाना नहीं चाहिए, बल्कि जांच करानी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

घर पर रहकर ही परिवार के सभी सदस्यों ने दवाईयों के साथ-साथ आर्युवेदिक काढ़े का भी सेवन शुरू कर दिया. दिन में तीन बार भाप लेना जारी रखा. इस दौरान परिवार के सभी लोग एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे.

Etv bharat
अपने परिवार के साथ लक्ष्मी नारायण चौधरी

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब थम चुकी है. कोरोना के आंकड़े लगातार कम होते जा रहे हैं. लेकिन, इस बीच सावधानी अब भी जरुरी है. जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

Etv bharat
गाय को चारा खिलाते मंत्री लक्ष्मी नारायण

इसे भी पढ़ें - हारेगा कोरोना, जीतेंगे हम : विधायक पूरन प्रकाश की कहानी

मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी सहित उनके परिवार के 34 सदस्य कोरोनावायरस संक्रमण के शिकार हो गए. मथुरा शहर के धौली प्याऊ मयूर विहार कॉलोनी में मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी रहते हैं. उनके भाई कोसीकलां में रहते हैं. वह तारीख थी 5 मई 2021. इस दिन परिवार के लोगों की जांच रिपोर्ट आयी और उसमें सभी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. परिवार के सभी लोगों के पॉजिटिव होने की सूचना मिलते ही हड़कंप मच गया. परिवार को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी गयी. मंत्री लक्ष्मी नारायण के साथ ही उनकी पत्नी ममता चौधरी, भाई राजवीर सहित परिवार के 34 लोग कोरोना संक्रमित थे. सभी ने फैसला किया कि आत्मविश्वास को बरकरार रखते हुए दवा और नियमों का पालन किया जाए. इस दौरान परिवार के लोग आर्युवेदिक काढ़े का भी सेवन करते रहे.

मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी का पूरा परिवार होम आइसोलेशन में रहने लगा. इस दौरान मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया ताकि नकारात्मक सोच से सभी को दूर रखा जा सके. कई परिचितों के फोन कॉल्स आने लगे कि बेहतर इलाज के लिए अस्पताल में भर्जी हो जाना चाहिए. लेकिन, तब तबीयत इतनी भी खराब नहीं थी कि अस्पताल में भर्ती होना पड़े. लिहाजा मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने होम आइसोलेशन में ही रहने का फैसला किया. उनका कहना है कि इस बीमारी के लक्षण होने पर उसे छिपाना नहीं चाहिए, बल्कि जांच करानी चाहिए.

वीडियो रिपोर्ट

घर पर रहकर ही परिवार के सभी सदस्यों ने दवाईयों के साथ-साथ आर्युवेदिक काढ़े का भी सेवन शुरू कर दिया. दिन में तीन बार भाप लेना जारी रखा. इस दौरान परिवार के सभी लोग एक-दूसरे का हौसला बढ़ाते रहे.

Etv bharat
अपने परिवार के साथ लक्ष्मी नारायण चौधरी

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब थम चुकी है. कोरोना के आंकड़े लगातार कम होते जा रहे हैं. लेकिन, इस बीच सावधानी अब भी जरुरी है. जरा सी लापरवाही भारी पड़ सकती है.

Etv bharat
गाय को चारा खिलाते मंत्री लक्ष्मी नारायण

इसे भी पढ़ें - हारेगा कोरोना, जीतेंगे हम : विधायक पूरन प्रकाश की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.