मथुरा: राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट फाटक के नजदीक अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दबंग युवकों द्वारा रोडवेज बस के परिचालक और सवारियों के साथ जमकर मारपीट की गई तो वहीं युवक द्वारा बस में भी तोड़फोड़ की गई. युवक ने आरोप लगाया कि बस में बैठी हुई किसी सवारी द्वारा उसके ऊपर थूक दिया गया है. युवक बस में तोड़फोड़ कर फरार हो गया, जिसके बाद परिचालक द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की मोटरसाइकिल को कब्जे में ले लिया तो वहीं परिचालक और सवारियों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी गई.
जानकारी देते हुए परिचालक राजेश ने बताया कि हमारी बस गढ़मुक्तेश्वर से रोजाना मथुरा के लिए आती है. राया में मांट फाटक के पास में जब बसों में पानी की बोतल खाने पीने की चीजें इत्यादि बेचने वाला बस में चढ़ा तो उसके द्वारा बस से बाहर थूक दिया गया. पीछे से एक मोटरसाइकिल सवार आया और वह गाली देने लगा. जब इसका विरोध किया गया तो वह मेरे साथ मारपीट करने लगा .
जब सवारियों ने इसका विरोध किया तो वह उनके साथ भी अभद्रता करने लगा. जब सभी सवारियों ने विरोध किया तो वह भाग गया और आगे देख लेने की धमकी देने लगा. कुछ दूरी पर वह रास्ते में फरसा लेकर खड़ा हुआ था. जैसे ही हमारी बस यमुना एक्सप्रेसवे के पास पहुंची तो उसने आते ही हमारी बस के सारे शीशे तोड़ दिए जो यात्रियों के जाकर लगे और उसने मेरे साथ जमकर मारपीट की. पुलिस को फोन किया पुलिस मौके पर आ गई उससे पहले ही वह अपनी मोटरसाइकिल और फरसा छोड़कर फरार हो गया. पुलिस को तहरीर दे दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
बस से थूकने को लेकर हुआ बवाल
जनपद मथुरा के राया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मांट फाटक के पास में थूकने को लेकर उस समय बड़ा बवाल हो गया जब एक दबंग युवक द्वारा रोडवेज बस से उसके ऊपर किसी सवारी द्वारा थूकने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा गया. दबंग युवक द्वारा परिचालक के साथ मारपीट करने के साथ ही बस में जमकर तोड़फोड़ की इसके साथ ही युवक ने विरोध कर रही सवारियों के साथ भी अभद्रता की. घटना को अंजाम देकर दबंग युवक अपनी मोटरसाइकिल और फंरसा छोड़कर फरार हो गया. जिसे मौके पर पहुंची पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया वहीं पुलिस ने पीड़ितों द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी.