ETV Bharat / state

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान आपस में भिडे़ कांग्रेसी, जमकर हुई हाथापाई - scuffle in bharat jodo yatra in mathura

मथुरा में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर हाथापाई हुई. इसका वीडियो भी सामने आया है.

आपस में भिडे़ कांग्रेसी
आपस में भिडे़ कांग्रेसी
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 3:49 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 6:40 PM IST

'भारत जोड़ो यात्रा' में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

मथुरा: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (bharat Jodo Yatra) के दौरान बुधवार को होली गेट के पास पदाधिकारियों के स्वागत सम्मान को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर हाथापाई हुई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, इसका वीडियो भी सामने आया है. जैसे-तैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

दरअसल, बुधवार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मथुरा पहुंची. जिसमें पार्टी के प्रदेश जिला अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, राष्ट्रीय सचिव तौफीक अहमद भी शामिल हुए. शहर के हृदय स्थल होली गेट पर पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान कार्यकर्ता द्वारा किया गया. लेकिन मंच पर कुर्सी पर बैठने के विवाद को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरीश कुमार और पूर्व जिलाध्यक्ष यतेंद्र में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों लोगों में हाथापाई हुई. जिससे अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद जैसे-तैसे प्रदेश अध्यक्ष ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और देश में जहर घोलने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी इसमें नफरत खत्म करने का काम कर रही है. राहुल गांधी ने देश में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. कहा कि इसके अलावा प्रदेश में 9 दिसंबर को प्रदेशिक प्रदेश जोड़ने की यात्रा शुरू की. जिसका समापन 21 दिसंबर को मथुरा में किया गया. ये यात्रा 76 जिलो में निकाली गई. देश की आहुति के लिए आरएसएस के लोगों ने कभी भी बलिदान नहीं दिया है. जबकि यात्रा के दौरान हुई हाथापाई को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेसी ऐसा नहीं कर सकते है. जरूर ये अराजक तत्व होंगे.


यह भी पढ़ें- मथुरा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन लुटेरे गिरफ्तार

'भारत जोड़ो यात्रा' में भिड़े कांग्रेसी कार्यकर्ता

मथुरा: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (bharat Jodo Yatra) के दौरान बुधवार को होली गेट के पास पदाधिकारियों के स्वागत सम्मान को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर हाथापाई हुई. जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, इसका वीडियो भी सामने आया है. जैसे-तैसे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया.

दरअसल, बुधवार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मथुरा पहुंची. जिसमें पार्टी के प्रदेश जिला अध्यक्ष बृजलाल खाबरी, राष्ट्रीय सचिव तौफीक अहमद भी शामिल हुए. शहर के हृदय स्थल होली गेट पर पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान कार्यकर्ता द्वारा किया गया. लेकिन मंच पर कुर्सी पर बैठने के विवाद को लेकर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष हरीश कुमार और पूर्व जिलाध्यक्ष यतेंद्र में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों लोगों में हाथापाई हुई. जिससे अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद जैसे-तैसे प्रदेश अध्यक्ष ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया.

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि आगामी चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयार है. भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और देश में जहर घोलने का काम कर रही है. कांग्रेस पार्टी इसमें नफरत खत्म करने का काम कर रही है. राहुल गांधी ने देश में भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है. कहा कि इसके अलावा प्रदेश में 9 दिसंबर को प्रदेशिक प्रदेश जोड़ने की यात्रा शुरू की. जिसका समापन 21 दिसंबर को मथुरा में किया गया. ये यात्रा 76 जिलो में निकाली गई. देश की आहुति के लिए आरएसएस के लोगों ने कभी भी बलिदान नहीं दिया है. जबकि यात्रा के दौरान हुई हाथापाई को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, कांग्रेसी ऐसा नहीं कर सकते है. जरूर ये अराजक तत्व होंगे.


यह भी पढ़ें- मथुरा में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन लुटेरे गिरफ्तार

Last Updated : Dec 21, 2022, 6:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.