मथुरा: जिले में कांग्रेसियों ने प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर लगातार विरोध दर्ज कर रहे है. इसी क्रम में कांग्रेसियों ने अजय कुमार लल्लू को रिहा करो और कांग्रेस का सिपाही मजदूर का भाई लिखे हुए पोस्टर जनपद भर में लगाए जा रहे हैं. कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक हमारे प्रदेश अध्यक्ष को रिहा नहीं किया जाता जब तक हम इसी तरह से हर दिन नए तरीके से अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे.
कांग्रेसी कार्यकर्ता ने किया विरोध
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता हर रोज नए तरीके से विरोध दर्ज करा रहे हैं. इसी क्रम में जनपद में कांग्रेसियों द्वारा अजय कुमार लल्लू महा रसोई के नाम से एक रसोई चलाई जा रही है. जिसके माध्मय से पार्टी के कार्यकर्ता जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं.
कांग्रेसी कार्यकर्ता लगा रहे दस लाख पोस्टर
इसी के साथ कांग्रेस की तरफ से जनपद भर में दस लाख पोस्टर लगाए जा रहे हैं, जिसमें लिखा हुआ है अजय कुमार लल्लू को रिहा करो, कांग्रेस का सिपाही मजदूर का भाई है. कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष उमेश शर्मा का कहा कि, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को गलत तरीके से गिरफ्तार गया है. भाजपा की नजर में मानव सेवा अपराध है, जिसके चलते हम कई तरीके से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. ताकि सरकार के कानों तक आवाज पहुंचे और हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को रिहा किया जाए.
‘अजय कुमार लल्लू को रिहा करो, कांग्रेस का सिपाही मजदूर का भाई’
प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों द्वारा जनपद भर में दस लाख पोस्टर विभिन्न जगहों पर लगाई जा रहे हैं, जिसमें लिखा हुआ है कि अजय कुमार लल्लू को रिहा करो, कांग्रेस का सिपाही मजदूर का भाई. वहीं कांग्रेसियों का कहना है कि जब तक हमारे प्रदेश अध्यक्ष को रिहा नहीं किया जाता जब तक हम दिन प्रतिदिन नए-नए तरीके से अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे.