मथुरा: बीजेपी सरकार की नीतियों के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा विकास बाजार स्थित गांधी प्रतिमा के समीप धरना प्रदर्शन किया गया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बताया कि सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी गई है, जिसके चलते देश में और महंगाई बढ़ेगी.
इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्नान पर मथुरा कांग्रेस द्वारा एक धरना प्रदर्शन किया गया है, मोदी सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के ऊपर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाई गई है. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल के दाम 35 डॉलर प्रति बैरल हो गए हैं. उसके बावजूद भी देश में पेट्रोल और डीजल के दाम घटाए नहीं गए हैं.
इसे भी पढ़ें:-सपा ने 7 जिलाध्यक्षों के नामों का किया एलान, इन्हें मिली जिम्मेदारी