मथुराः मथुरा में बीते दिनों सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई महिला का हालचाल लेने कांग्रेस नेता पंखुड़ी पाठक अस्पताल पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर अमित शाह को यूपी में अपराध नहीं दिख रहा है तो अपना शीशा साफ कराएं. उन्होंने पीड़िता को हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
गौरतलब है कि विगत दिनों पूर्व दरोगा भर्ती की परीक्षा देकर लौट रही एक महिला अभ्यर्थी से कार सवारों ने दुष्कर्म किया था. वह अस्पताल में भर्ती है. उसी से मिलने कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी पंखुड़ी पाठक भी पहुंचीं.
उन्होंने कहा कि पीड़िता से हम लोगों की थोड़ी बात हुई है. उसने कहा कि मैं इस मानसिक अवस्था में अभी नहीं हूं कि मैं बहुत ज्यादा किसी से बात कर सकूं. यह समझ में आ रहा है कि अभी जिस अवस्था में पीड़िता है वह काफी परेशान है.
जब उससे पूछा गया कि उसकी क्या मांग है तो वह ज्यादा कुछ नहीं बोल रही थी. उस पर किसी का दबाव हो सकता है.
जब हम लोग जांच आगे बढ़ाएंगे तब इसकी जानकारी मिलेगी. उसके परिवार का कोई अन्य व्यक्ति भी हमें यहां पर नहीं मिला. एक भाई मिला जो कि मानसिक रूप से बीमार है. दूसरे भाई से मिलने का हम प्रयास करेंगे, तभी असली घटना समझ में आएगी.
हमें मीडिया से पता चला कि पीड़िता की कोई सहायता नहीं हो रही है. जिस तरह से कार्रवाई होनी चाहिए वह नहीं हुई. गिरफ्तारी होनी चाहिए थी जो अभी तक नहीं हुई. जब सरकार से उसको साथ नहीं मिला तो उसने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया.
पीड़िता पढ़ी-लिखी है और वह सरकारी नौकरी की तैयारी कर रही थी. उसके साथ इस तरह की गंभीर दुर्घटना होना यह दर्शाता है कि प्रदेश में आज क्या स्थिति है.
जब प्रियंका जी बात करती हैं लड़की हूं लड़ सकती हूं तो इन्हीं लड़कियों के सशक्तीकरण की लड़ाई हम लोग लगातार लड़ रहे हैं.
यह लड़कियां जो आगे लड़ना चाहती हैं अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती हैं अगर इस तरह के हादसे उनके साथ होंगे तो उससे पूरे प्रदेश की लड़कियों का मनोबल टूटता है. इस वजह से जरूरी है कि लड़की को न्याय मिले और सरकार की तरफ से हरसंभव मदद हो.
पंखुड़ी पाठक ने कहा कि अमित शाह जी को एक दूरबीन हम दे देंगे क्योंकि दिल्ली से मथुरा बहुत दूर नहीं है. अगर दूरबीन से उनको नहीं दिख रहा है तो वह मथुरा आएं दो घंटे मात्र यहां आने में लगते हैं. यहां आकर देखें कि इस बेटी के साथ क्या हुआ है.
एक ऐसी बेटी जिसके ऊपर घर का भार था, जिसके भाई काम करने की स्थिति में नहीं है, उसके ऊपर जिम्मेदारी थी और वह कुछ करना चाहती थी. अगर उस बेटी के साथ ऐसा हो रहा है तो यह अमित शाह जी और भाजपा के खोखले दावों की पोल खोलता है.
कहा कि, आज कन्नौज से भी ऐसी घटना सामने आई है जहां एक और बेटी के साथ ऐसा हुआ है. प्रयागराज में हमने देखा प्रियंका जी गईं. वहां पूरे परिवार को खत्म कर दिया गया तो तमाम इस तरह के अपराध हो रहे हैं ,लेकिन अमित शाह जी की जो दूरबीन है वह खराब है. उन्हें दूरबीन के शीशे बदलवा लेने चाहिए या फिर उस पर जमी धूल साफ करवा लेनी चाहिए. उनको अपराध नहीं दिखते हैं.
कहा कि पूरे प्रदेश में इस तरह की घटनाएं बढ़ीं हैं. आप एनसीआरबी की रिपोर्ट भी देखिए, बीते पांच साल में इसमें बढ़ोत्तरी हुई है. उन्नाव में देखा एक बेटी को आत्मदाह का प्रयास करना पड़ा जब जाकर उसकी बात को उठाया गया और वहां पर भाजपा विधायक दोषी था.
हमने हाथरस में देखा कि पूरा प्रशासन एक पीड़िता के पूरे परिवार के खिलाफ खड़ा हो गया. बीच रात में पेट्रोल डालकर उसके शरीर को जला दिया गया. यह जो सरकार है महिला विरोधी है, बेटी विरोधी है. जो बेटियां समाज में आगे निकल कर कुछ करना चाहती हैं उनकी सबसे बड़ी दुश्मन यह भाजपा सरकार है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप