मथुरा. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा शुरू कर दी है. वहीं, कांग्रेस ने पहली सूची जारी करते हुए मथुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर, बलदेव सुरक्षित विधानसभा सीट विनेश कुमार सनवाल वाल्मीकि और गोवर्धन विधानसभा सीट से दीपक चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है. बलदेव सुरक्षित विधानसभा सीट-85 से कांग्रेस प्रत्याशी विनेश कुमार सनवाल वाल्मीकि ने ईटीवी भारत संवाददाता से की बातचीत.
इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी विनेश कुमार सनवाल ने दावा किया कि वह महिलाओं की सुरक्षा, युवाओं के लिए रोजगार और क्षेत्र में विकास के लिए काम करेंगे. आरोप लगाया कि वर्तमान विधायक बीजेपी पूरन प्रकाश ने विकास नहीं कराया. सड़कें टूटीं है. खड़ंजा बना ही नहीं. बारिश के दिनों में जलभराव की समस्या से जनता परेशान रहती है. दावा किया कि इस बार जनता परिवर्तन चाहती है. उन्होंने बलदेव विधानसभा सीट से अपनी जीत का दावा किया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप