मथुरा: जिले में हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनीष पुरम कॉलोनी के रहने वाले लोगों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिकायत की है. कॉलोनी वासियों का कहना है कि कॉलोनी में रहने वाला दबंग महेंद्र लोगों से जबरन पैसा वसूलने का काम करता है. प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत कॉलोनी में कई मकान बन रहे हैं. यहां जिन लोगों के मकान बन रहे हैं, उन लोगों से ये जबरन कमीशन मांगता है. कमीशन देने से मना करने वाले लोगों को ये उल्टे सीधे मामलों में फंसाने की धमकी देता है. कई लोगों ने जब इसका विरोध किया तो महेंद्र ने उन लोगों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करा दिया है.
कॉलोनी वालों ने एसएसपी से की शिकायत
दरअसल, रविवार को दर्जन भर लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गए, जहां लोगों ने बताया कि वह सब लोग हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत मनीष पुरम कॉलोनी के रहने वाले हैं. यहां की कॉलोनी का रहने वाला महेंद्र नामक व्यक्ति जबरन लोगों से चौथ वसूली का प्रयास करता है. कॉलोनी में कुछ लोगों के प्रधानमंत्री आवासीय योजना के तहत मकान बन रहे हैं तो महेंद्र चाहता है कि उसे लोग कमीशन दें.
झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी
आपको बता दें कि महेंद्र के पैसे मांगने पर जब लोगों ने पैसे देने से इनकार किया तो वह तिलमिला गया और अपने साथियों के साथ आकर गाली-गलौज करने लगा. स्थानीय लोगों ने जब इसका विरोध किया तो वह लोगों को झूठे मामले में फंसाने के लिए धमकी देने लगा, इसी बीच कुछ लोगों के साथ महेंद्र की नोकझोंक भी हुई. कॉलोनी के रहने वाले 9 लोगों के विरुद्ध महेंद्र ने हाईवे थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया और लगातार पैसे देने का दबाव बना रहा है. जब कॉलोनी के लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे तो वहां कॉलोनी वासियों को जांच के बाद उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया है.