मथुरा : धर्म की नगरी वृंदावन में यमुना नदी किनारे देवरहा बाबा समाधि स्थल के पास 16 फरवरी यानी बसंत पंचमी से लगने जा रहे कुंभ से पूर्व वैष्णव बैठक को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. 14 फरवरी को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन पहुंचेंगे और यमुना नदी की आरती करेंगे, जिसको लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. यमुना नदी के किनारे एक पक्का घाट और तीन कच्चे घाट का निर्माण कराया गया है. कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक 16 फरवरी से लेकर 28 मार्च तक चलेगा, जिसमें लाखों की संख्या में साधु-संत यमुना नदी के किनारे स्नान करते नजर आएंगे.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 14 फरवरी को दोपहर 3:30 बजे यमुना नदी की आरती करेंगे, जिसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यमुना नदी के किनारे 50 मीटर लंबा एक पक्का घाट और 30-30 मीटर के तीन कच्चे घाट का निर्माण कराया गया है.
साधु-संतों से करेंगे मुलाकात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृंदावन के संत ज्ञानानंद महाराज के आश्रम पहुंचेंगे. इसके साथ ही वे परिक्रमा मार्ग पर स्थित विजय कौशल महाराज के आश्रम भी जाएंगे. वहीं सीएम अन्य साधु-संतों से भी मुलाकात करेंगे.
दर्शकों के लिए लगाई गई प्रदर्शनी
जिला पर्यटन अधिकारी डीके शर्मा ने बताया कि कुंभ स्थल क्षेत्र में सांस्कृतिक और पर्यटन विभाग द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के लिए प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल पधार रहे हैं. जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. ब्रज क्षेत्र में कृष्ण और बलराम से जुड़ी हुई लीलाएं चित्र के माध्यम से अंकित की गई हैं. ब्रज में होली और कृष्ण बलराम की क्रीड़ा स्थली के चित्र उकेरे गए हैं.
राजकीय संग्रहालय निदेशक यशवंत राठौर ने बताया कि संस्कृति विभाग की चार प्रदर्शनी कुंभ स्थल क्षेत्र में दर्शकों के लिए लगाई गई हैं. राजकीय संग्रहालय द्वारा भी एक प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें विष्णु के विभिन्न रूप कृष्ण और बलराम की प्रतिमाओं के साथ ही यक्ष और नाग देवी की प्रतिमाएं लगाई गई हैं. सभी प्रदर्शनी के माध्यम से मथुरा संग्रहालय की प्रदर्शनी अंकित की गई है.