मथुरा: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे हैं. सीएम, मांट के ब्रज आदर्श इंटर कॉलेज में आयोजित सभा स्थल पर पहुंचे हैं, जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभा स्थल पर पहुंचकर लोगों का अभिवादन किया.
बता दें कि मांट कस्बे के बृज आदर्श इंटर कॉलेज के मैदान में ब्रज वासियों के लिए 201 करोड़ रुपए की 196 योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंचे हैं. लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान सरकारी योजनाओं के लाभान्वित लोगों को प्रमाण पत्र और चेक भी बाटेंगे.
योगी के साथ मंच पर कैबिनट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा, विधायक पूरन प्रकाश, पूर्व विद्यायक कुशलपाल, यूपी प्रवक्ता राजेश चौधरी, जिला अध्यक्ष मधु शर्मा, विधायक कारिंदा सिंह मौजूद हैं.