मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर वृंदावन और मथुरा के दौरे पर हैं. सीएम योगी ने मथुरा में तीर्थ यात्रियों के लिए नि:शुल्क शुरू किए जाने वाले अन्नपूर्णा भोजनालय का लोकार्पण किया. वहीं मंदिर में पूजा-अर्चना की. मथुरा-वृंदावन में सीएम योगी 4 घंटे तक रहेंगे, जिसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर मथुरा वृंदावन के दौरे पर पहुंचे. श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर में विधि विधान से पूजन-अर्चन कर आरती उतारी. सीएम ने मंदिर परिसर के लीला मंच पर ब्रज वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी. कहा कि ब्रज के कण-कण में कान्हा वास करते हैं.
जन्माष्टमी के पर्व पर मथुरा आने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. वृंदावन बिहारी लाल से एक ही प्रार्थना करते हैं कि सुख, समृद्धि खुशहाली देश प्रदेश में बनी रहे. सभी के जीवन में भगवान कृष्ण का आशीर्वाद बना रहे. 15 अगस्त का पर्व देश के लिए बहुत ही सौभाग्यशाली रहा. प्रधानमंत्रीजी ने अमृत महोत्सव पर 5 संकल्प देश को दिए. अपने-अपने क्षेत्र में हर व्यक्ति खुशहाली और मेहनत से देश को आगे बढ़ाने का काम करेगा.
हजारों वर्षों की विरासत को बनाए रखेंगे. काशी विश्व नाथ धाम विश्व का अनोखा मंदिर है, जहां 1 महीने में एक करोड़ श्रद्धालु दर्शन करने के लिए पहुंचे. जरा, कल्पना करिए एक वर्ष में कितने भक्त आएंगे. उन्होंने ब्रजभूमि को प्रणाम कर वंदन किया.
अन्नपूर्णा भोजनालय का किया लोकार्पण
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा वृंदावन के जयपुर मंदिर के समीप बनाए गए अन्नपूर्णा भोजनालय का सीएम ने लोकार्पण किया. इस दौरान सीएम ने संतों और भक्तों को भोजन परोसा. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर पहुंचे, जहां लोगों को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ही सबके आराध्य थे, आज हम जो कुछ भी करते हैं उसके पीछे भगवान की ही वाणी है, उन्हीं का आदेश है. लीलाधारी भगवान श्री कृष्ण का पावन जन्मोत्सव पूरा देश और पूरी दुनिया जहां कहीं भी सनातनधर्मी होगा आज हाथ जोड़कर मनाएगा और खुद को धन्य करेगा.
सीएम ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि ब्रज भूमि पर हम सबको श्री कृष्ण जन्मोत्सव के कार्यक्रम के साथ-साथ मंगलम परिवार के द्वारा अन्नपूर्णा भोजनालय के शुभारंभ कार्यक्रम के साथ जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. मैं इसके लिए ब्रज तीर्थ विकास परिषद का और साधु संतों का हृदय से अभिनंदन करता हूं, जिन्होंने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की इस पावन तिथि को इसके लिए चुना है. सीएम ने कहा कि पांच हजार साल पहले सब जंगल था. उस कालखंड में भगवान श्रीकृष्ण का अरुणाचल से लेकर गुजरात तक के भूभाग पर जिस प्रकार का कार्यकाल रहा है ,यह किसी से छुपा नहीं है. हम तो यह कह सकते हैं द्वापर में हमारे भगवान श्री कृष्ण आए थे और 5 हजार वर्ष पहले अपनी लीलाओं को इन्हीं क्षेत्रों में किया था. मैं जब भी यहां आता हूं तो देखता हूं कि नंगे पैर लोग चल रहे हैं, गठरी बांधकर लोग चल रहे हैं. कोई अपेक्षा उनकी किसी से नहीं होती है, केवल एक इच्छा होती है, हम भी भगवान के लिए अपना कुछ अर्पित करके उनके दर्शन कर लें.
इसे भी पढे़ं- मथुरा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, संतों को किया संबोधित