ETV Bharat / state

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- भारत में मिल रहा फ्री अनाज, पाकिस्तान में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं - मथुरा में सीएम योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. कहा कि भारत पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आया है.

208 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है.
208 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है.
author img

By

Published : Jun 24, 2023, 9:31 PM IST

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. इसके अलावा जनपद में 208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में हुए कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय विधायक के साथ पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का अस्तित्व और ऊंचा होता जा रहा है. पिछले दिनों अमेरिका ने भारत की तारीफ की. पिछले कई वर्षों से भारत में लोगों को फ्री अनाज दिया जा रहा है तो वहीं पाकिस्तान में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. भारत पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आया है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश-दुनिया में मनाया गया. जी 20 का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ.

  • लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की पावन भूमि, जनपद मथुरा में ₹208 करोड़ की 80 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/Fe8mDRv5DT

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार ने कई विकास कार्य कराए : सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के प्रत्येक प्रांतों में व्यवस्थाएं की गईं हैं. एम्स अस्पताल बनाए गए हैं. मेडिकल कॉलेज बने हैं. एयरपोर्ट का तेज गति से विकास किया गया. कई एयरपोर्ट का शिलान्यास भी किया गया है. पूर्व की सरकारों में विकास कार्य केवल कागजों पर होता था. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका में संसद को संबोधित कर रहे थे तो विपक्ष पटना में बैठकर अपनी भूमिका रच रहा था. 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

मथुरा का हुआ चौमुखी विकास : सीएम ने कहा कि कृष्ण की नगरी में हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु आते हैं. द्वापर युग में कृष्ण ने जिस प्रकार से लीलाएं की हैं, उन्हीं लीलाओं का स्वरूप भाजपा सरकार में जमीनी धरातल पर उतारा है. जिले में गोकुल, गोवर्धन, बरसाना आदि को तीर्थ स्थल घोषित करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के द्वारा करोड़ों रुपये का विकास कार्य कराया जा रहा है. आज 208 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है.

नए कार्यालय का उद्घाटन : शहर के सिविल लाइन क्षेत्र जवाहर बाग परिसर के पास उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नए कार्यालय का सीएम योगी आदित्यनाथ ने 21 विद्वानों, शंख ध्वनि और मंत्र उच्चारण के साथ किया. क्षेत्रीय सांसद, कैबिनेट मंत्री, स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. नया कार्यालय 8 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है. ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में सीएम ने विकास कार्य की समीक्षा बैठक भी की.

यह भी पढ़ें : मिनी स्कर्ट और फटी जींस पहनकर मंदिर में न आएं, राधा रानी मंदिर प्रशासन की अपील

मथुरा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. इसके अलावा जनपद में 208 करोड़ की 80 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण भी किया. बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में हुए कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय सांसद, स्थानीय विधायक के साथ पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का अस्तित्व और ऊंचा होता जा रहा है. पिछले दिनों अमेरिका ने भारत की तारीफ की. पिछले कई वर्षों से भारत में लोगों को फ्री अनाज दिया जा रहा है तो वहीं पाकिस्तान में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं हो रही है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है. भारत पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर सामने आया है. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस देश-दुनिया में मनाया गया. जी 20 का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ.

  • लीलाधारी भगवान श्रीकृष्ण की पावन भूमि, जनपद मथुरा में ₹208 करोड़ की 80 विकास परियोजनाओं के लोकार्पण/शिलान्यास कार्यक्रम में... https://t.co/Fe8mDRv5DT

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सरकार ने कई विकास कार्य कराए : सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के प्रत्येक प्रांतों में व्यवस्थाएं की गईं हैं. एम्स अस्पताल बनाए गए हैं. मेडिकल कॉलेज बने हैं. एयरपोर्ट का तेज गति से विकास किया गया. कई एयरपोर्ट का शिलान्यास भी किया गया है. पूर्व की सरकारों में विकास कार्य केवल कागजों पर होता था. सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका में संसद को संबोधित कर रहे थे तो विपक्ष पटना में बैठकर अपनी भूमिका रच रहा था. 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनेगी.

मथुरा का हुआ चौमुखी विकास : सीएम ने कहा कि कृष्ण की नगरी में हर वर्ष करोड़ों श्रद्धालु आते हैं. द्वापर युग में कृष्ण ने जिस प्रकार से लीलाएं की हैं, उन्हीं लीलाओं का स्वरूप भाजपा सरकार में जमीनी धरातल पर उतारा है. जिले में गोकुल, गोवर्धन, बरसाना आदि को तीर्थ स्थल घोषित करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के द्वारा करोड़ों रुपये का विकास कार्य कराया जा रहा है. आज 208 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है.

नए कार्यालय का उद्घाटन : शहर के सिविल लाइन क्षेत्र जवाहर बाग परिसर के पास उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के नए कार्यालय का सीएम योगी आदित्यनाथ ने 21 विद्वानों, शंख ध्वनि और मंत्र उच्चारण के साथ किया. क्षेत्रीय सांसद, कैबिनेट मंत्री, स्थानीय विधायक भी मौजूद रहे. नया कार्यालय 8 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से तैयार किया गया है. ब्रज तीर्थ विकास परिषद कार्यालय में सीएम ने विकास कार्य की समीक्षा बैठक भी की.

यह भी पढ़ें : मिनी स्कर्ट और फटी जींस पहनकर मंदिर में न आएं, राधा रानी मंदिर प्रशासन की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.