ETV Bharat / state

सीएम योगी ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में की पूजा-अर्चना, विकास कार्यों का लिया जायजा - बांके बिहारी मंदिर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार देर शाम श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर दर्शन करने के लिए पहुंचे. मंदिर परिसर के गर्भगृह और भागवत भवन में विधि-विधान से पूजा-अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर में बनाए गए लेजर लाइट साउंड का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा
author img

By

Published : Jun 25, 2023, 8:49 AM IST

Updated : Jun 25, 2023, 12:53 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कान्हा की नगरी पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद शनिवार देर शाम को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर परिसर के सचिव कपिल शर्मा और उपाध्यक्ष गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने विधि-विधान के साथ सीएम को पूजा-अर्चना कराई. सीएम योगी ने परिसर में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की और देर रात को शहर के डैंपियर नगर स्थित मुक्ता काशी रंगमंच का भी निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री योगी ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री योगी ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया

सीएम योगी का काफिला श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचा. यहां उन्होंने परिसर में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की. परिसर में लेजर लाइट साउंड के माध्यम से कृष्ण की लीलाएं प्रदर्शित की गईं. लीलाओं को देखकर सीएम आनंदित हुए. सीएम योगी मंदिर परिसर में करीब एक घंटे तक मौजूद रहे. मंदिर परिसर में ही सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से वेटरनरी विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में भोजन करने के लिए पहुंचे. तत्पश्चात सीएम ने जनपद में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए देर रात को शहर के मुक्ता काशी रंगमंच का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों के साथ विकास कार्य को लेकर चर्चा की. वहीं, समय से विकास कार्य पूरे करने के निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- भारत में मिल रहा फ्री अनाज, पाकिस्तान में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी बोलीं- पहले के पीएम नहीं करते थे सपोर्ट, ओलंपिक में मिलता था इक्का-दुक्का मेडल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मथुरा दौरा

मथुरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को कान्हा की नगरी पहुंचे. उन्होंने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद शनिवार देर शाम को श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचे. मंदिर परिसर के सचिव कपिल शर्मा और उपाध्यक्ष गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने विधि-विधान के साथ सीएम को पूजा-अर्चना कराई. सीएम योगी ने परिसर में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की और देर रात को शहर के डैंपियर नगर स्थित मुक्ता काशी रंगमंच का भी निरीक्षण किया.

मुख्यमंत्री योगी ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया
मुख्यमंत्री योगी ने विकास कार्यों का निरीक्षण किया

सीएम योगी का काफिला श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर पहुंचा. यहां उन्होंने परिसर में मौजूद साधु-संतों से मुलाकात की. परिसर में लेजर लाइट साउंड के माध्यम से कृष्ण की लीलाएं प्रदर्शित की गईं. लीलाओं को देखकर सीएम आनंदित हुए. सीएम योगी मंदिर परिसर में करीब एक घंटे तक मौजूद रहे. मंदिर परिसर में ही सुरक्षा के साथ-साथ श्रद्धालुओं की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से चर्चा की.

सीएम योगी श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर से वेटरनरी विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में भोजन करने के लिए पहुंचे. तत्पश्चात सीएम ने जनपद में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए देर रात को शहर के मुक्ता काशी रंगमंच का भी निरीक्षण किया. अधिकारियों के साथ विकास कार्य को लेकर चर्चा की. वहीं, समय से विकास कार्य पूरे करने के निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- भारत में मिल रहा फ्री अनाज, पाकिस्तान में दो वक्त की रोटी भी नसीब नहीं

यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी बोलीं- पहले के पीएम नहीं करते थे सपोर्ट, ओलंपिक में मिलता था इक्का-दुक्का मेडल

Last Updated : Jun 25, 2023, 12:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.