मथुरा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को आगरा पहुंच रहे हैं. आगरा में यमुना नदी में पानी कम है. इसके चलते हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज और अपर करनाल नहर से साढे पांच सौ क्यूसेक पानी छोड़ा गया है, जो कि आगरा में यमुना नदी में 23 फरवरी तक पहुंच जाएगा. माना जा रहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यमुना नदी की सैर कर सकते हैं.
मथुरा गोकुल बैराज पर साफ पानी देखने को मिल रहा है. 22 फरवरी की रात को यह आगरा के लिए डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगरा आगमन को लेकर जिला प्रशासन से लेकर शासन स्तर तक तैयारियां की जा रही हैं.
गोकुल बैराज प्रभारी करोड़ी मल मीणा ने बताया कि दिल्ली की ओर से आने वाला पानी 21 फरवरी की रात को मथुरा पहुंच जाएगा. 22 फरवरी की रात को गोकुल बैराज से साफ पानी आगरा में यमुना नदी के लिए डिस्चार्ज कर दिया जाएगा, जो कि 23 तारीख की सुबह यमुना नदी में पहुंचेगा.
ये भी पढ़ें: मथुरा: कीटनाशक दवा के ओवरडोज से जली फसल