मथुरा: जिले के मांट थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भेड का अड्डा गांव के पास उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया जब 6 वर्षीय योगेश अपने दादा के साथ गांव के पास खेल रहा था. इस दौरान एक तेज रफ्तार कार ने होकर योगेश में टक्कर मार दी. हादसे में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना को देखते ही परिजन आनन-फानन में योगेश को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.
बच्चे ने अस्पताल में तोड़ा दम
बताया जा रहा है कि टक्कर लगते ही योगेश गंभीर रूप से घायल हो गया था. योगेश के दादा सुरेश ने परिजनों को सूचना दी. इसके बाद परिजन योगेश को गंभीर हालत में लेकर अस्पताल पहुंचे थे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान टक्कर मारकर भाग रही गाड़ी का परिजनों ने पीछा किया, लेकिन गाड़ी चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया. जिसके बाद परिजनों ने गाड़ी चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी.
मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की
घटना की सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया. इस दौरान मौके का फायदा उठाकर बोलेरो चालक घटना स्थल से फरार हो गया. वहीं पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.