ETV Bharat / state

मथुरा: राधा गोविंद देव मंदिर में रहेगी छट मेले की धूम - radha govind dev temple

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के श्रीधाम वृंदावन में छट मेले का आयोजन किया जाएगा, श्रीश्री राधा गोविंद देव मंदिर में होना वाला छट मेला वार्षिक उत्सव के नाम से भी जाना जाता है. साथ ही एक मार्च को शोभायात्रा श्री धाम वृंदावन में निकाली जाएगी.

etv bharat
राधा गोविंद देव मंदिर में मनाया जाएगा छठ मेला.
author img

By

Published : Mar 1, 2020, 6:56 AM IST

मथुरा: जिले के श्री धाम वृंदावन में छट मेला का आयोजन श्रीश्री राधा गोविंद देव मंदिर में किया जाएगा. इस छट मेले को वार्षिक उत्सव के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी वृंदावन में छट मेले का आयोजन किया जा रहा है. श्रीश्री राधा गोविंद देव मंदिर से एक मार्च को शोभायात्रा श्रीधाम वृंदावन के लिए निकाली जाएगी. इसके साथ-साथ होली गायन, लठमार होली, संध्या आरती के साथ आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा.

राधा गोविंद देव मंदिर में मनाया जाएगा छट मेला.

श्रीधाम वृंदावन में स्थित श्रीश्री राधा गोविंद देव मंदिर में छट मेला वार्षिक उत्सव का आयोजन एक मार्च को किया जाएगा. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृंदावन में छट मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान भगवान की शोभायात्रा वृंदावन में जगह-जगह निकाली जाएगी.

वार्षिक उत्सव में हजारों की संख्या में ब्रजवासी उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे. वहीं उन्होंने सभी ब्रज वासियों से भी अपील की है कि वह बढ़-चढ़कर कार्यक्रम का हिस्सा बने.

विश्वनाथ दास बृजवासी, मेला संयोजक

मथुरा: जिले के श्री धाम वृंदावन में छट मेला का आयोजन श्रीश्री राधा गोविंद देव मंदिर में किया जाएगा. इस छट मेले को वार्षिक उत्सव के नाम से भी जाना जाता है. आपको बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी वृंदावन में छट मेले का आयोजन किया जा रहा है. श्रीश्री राधा गोविंद देव मंदिर से एक मार्च को शोभायात्रा श्रीधाम वृंदावन के लिए निकाली जाएगी. इसके साथ-साथ होली गायन, लठमार होली, संध्या आरती के साथ आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा.

राधा गोविंद देव मंदिर में मनाया जाएगा छट मेला.

श्रीधाम वृंदावन में स्थित श्रीश्री राधा गोविंद देव मंदिर में छट मेला वार्षिक उत्सव का आयोजन एक मार्च को किया जाएगा. प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी वृंदावन में छट मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान भगवान की शोभायात्रा वृंदावन में जगह-जगह निकाली जाएगी.

वार्षिक उत्सव में हजारों की संख्या में ब्रजवासी उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही देश-विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आएंगे. वहीं उन्होंने सभी ब्रज वासियों से भी अपील की है कि वह बढ़-चढ़कर कार्यक्रम का हिस्सा बने.

विश्वनाथ दास बृजवासी, मेला संयोजक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.