मथुरा: जिला न्यायालय की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को एसपी सिटी ने पूरी फोर्स के साथ परिसर में आकस्मिक चेकिंग की. संदिग्ध लोगों से पूछताछ की और कोर्ट परिसर में खड़े वाहनों को भी चेक किया गया.
जिला न्यायालय की सुरक्षा को लेकर चेकिंग
- जिला न्यायालय की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को कोर्ट परिसर में चेकिंग की गई.
- कोर्ट परिसर में खड़े संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई, साथ ही वाहनों को भी चेक किया गया.
- मौके पर बीडीएस की टीम, डॉग स्क्वायड, पुलिस फोर्स, सीओ सिटी और यातायात सीओ भी मौजूद थे.
- एक घंटे चेकिंग के बाद कोर्ट परिसर में कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ.
मंगलवार को कोर्ट परिसर में चेकिंग की गई. मौके पर लोगों से पूछताछ की गई और जानकारी जुटाने के बाद उन लोगों को छोड़ दिया गया. परिसर में खड़े प्राइवेट वाहनों को भी चेक किया गया. चेकिंग के दौरान कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई.
-अशोक कुमार मीणा, एसपी सिटी