मथुरा: एसपी सुरक्षा के निर्देशन में बुधवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चेकिंग अभियान चलाया गया. ब्लैक कमांडो, बीडीएस की टीम, डॉग स्क्वायड, पीएसी, स्थानीय फोर्स द्वारा होटल और ढाबों को चेक किया गया. वहीं संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई. यह चेकिंग अभियान श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर के पास एक घंटे तक चलाया गया.
एसपी सुरक्षा के निर्देशन में श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बारीकी से परखी गई. परिसर के चारों तरफ बने होटल, ढाबे, दुकान चेक किए गए. संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई. श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसर में चेकिंग के बाद कुछ भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. इस चेकिंग अभियान के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. हालांकि स्थिति सामान्य रही.
पढ़ें- मथुरा: पुलिस ने किया न्यायालय परिसर का निरीक्षण, चार संदिग्ध हिरासत में
एसपी सुरक्षा ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर हर समय हाई अलर्ट रहता है. परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बारीकी से परखी गई. ब्लैक कमांडो, बीडीएस की टीम, डॉग स्क्वायड, पीएसी, रिजर्व पुलिस बल के साथ परिसर में चेकिंग अभियान चलाया गया. होटल और ढाबे चेक किए गए, लेकिन कहीं भी कुछ आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई.