ETV Bharat / state

दंपति ने सैकड़ों महिलाओं को बनाया शिकार, राशन और पेंशन दिलाने के नाम पर की ठगी

मथुरा के वृंदावन थाना क्षेत्र में राशन और पेंशन के नाम पर सैकड़ों महिलाओं से ठगी का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि विभिन्न क्षेत्रों में रहने वाली सैकड़ों महिलाओं से प्रतिमाह राशन सामग्री और एक हजार रुपये नगद देने का झांसा देकर किसी महिला से डेढ़ सौ रुपये तो किसी से दो सौ रुपये ठग लिए गए.

मथुरा क्राइम न्यूज.
मथुरा क्राइम न्यूज.
author img

By

Published : Oct 17, 2021, 10:33 AM IST

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में राशन बांटने और पेंशन दिलवाने के नाम पर सैकड़ों गरीब और निराश्रित महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई. पुलिस ने एक युवक समेत तीन महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया ले लिया.

बताया जाता है कि किशोरपुरा धोबी गली स्थित एक मकान में शनिवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाओं का उमड़ना शुरू हो गया. जिनमें से ज्यादातर उम्रदराज महिलाएं थीं. इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की आवाजाही पर जब क्षेत्रवासियों ने जानकारी की तो यह मामला सामने आया. उक्त मकान में कुछ लोग राशन बांटने व पेंशन दिलवाने के नाम पर गरीब व निराश्रित महिलाओं से आधारकार्ड, फोटो व डेढ़ सौ से दो सौ रुपये वसूल रहे.

महिलाओं से ठगी.
इनमें से करीब 200 महिलाओं से एक महीने पहले आधारकार्ड व पैसे लिए गए थे. जिन्हें शनिवार को राशन देने का वायदा किया गया था. इसके अलावा अन्य महिलाओं से फार्म भरवाने के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे. शनिवार को जब पूर्व में पंजीकरण करा चुकी महिलाओं को राशन नहीं मिला तो उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस एक युवक समेत तीन महिलाओं को थाने ले आई. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- ट्रक में सवारी बनकर बैठे बदमाश, लूट लिए 7 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल

आरोप है कि लखनऊ के एक दंपत्ति और स्थानीय दो महिलाओं पर प्रतिमाह राशन सामग्री और 1000 रुपये नगद देने का झांसा देकर ठगी की गई है. पीड़ित महिलाओं के अनुसार उनसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी और दो फोटो लेकर शनिवार की दोपहर को किशोर पुरा क्षेत्र में राशन वितरण का वादा किया गया था, लेकिन राशन न मिलने पर महिलाओं ने हंगामा कर पुलिस को सूचना दी. इस बीच आरोपी दंपत्ति मौके से खिसकने लगे जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ दूरी पर धर लिया और चौकी ले आए.

आरोपी दंपत्ति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी पुत्री का निधन होने पर वृंदावन में दान करने के लिए आये थे. उनका टारगेट 20 से 25 लोगों को राशन वितरण करने का था. उन्होने इसके लिए किसी से पैसे नहीं लिए. जबकि पुलिस को उनके बैग से मिले दस्तावेज कुछ और ही इशारा कर रहे थे.

मथुराः धर्म नगरी वृंदावन में राशन बांटने और पेंशन दिलवाने के नाम पर सैकड़ों गरीब और निराश्रित महिलाओं से ठगी का मामला सामने आया है. ठगी की शिकार महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई. पुलिस ने एक युवक समेत तीन महिलाओं को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया ले लिया.

बताया जाता है कि किशोरपुरा धोबी गली स्थित एक मकान में शनिवार की सुबह से ही बड़ी संख्या में महिलाओं का उमड़ना शुरू हो गया. जिनमें से ज्यादातर उम्रदराज महिलाएं थीं. इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं की आवाजाही पर जब क्षेत्रवासियों ने जानकारी की तो यह मामला सामने आया. उक्त मकान में कुछ लोग राशन बांटने व पेंशन दिलवाने के नाम पर गरीब व निराश्रित महिलाओं से आधारकार्ड, फोटो व डेढ़ सौ से दो सौ रुपये वसूल रहे.

महिलाओं से ठगी.
इनमें से करीब 200 महिलाओं से एक महीने पहले आधारकार्ड व पैसे लिए गए थे. जिन्हें शनिवार को राशन देने का वायदा किया गया था. इसके अलावा अन्य महिलाओं से फार्म भरवाने के नाम पर पैसे लिए जा रहे थे. शनिवार को जब पूर्व में पंजीकरण करा चुकी महिलाओं को राशन नहीं मिला तो उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस एक युवक समेत तीन महिलाओं को थाने ले आई. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

इसे भी पढ़ें- ट्रक में सवारी बनकर बैठे बदमाश, लूट लिए 7 करोड़ से ज्यादा के मोबाइल

आरोप है कि लखनऊ के एक दंपत्ति और स्थानीय दो महिलाओं पर प्रतिमाह राशन सामग्री और 1000 रुपये नगद देने का झांसा देकर ठगी की गई है. पीड़ित महिलाओं के अनुसार उनसे आधार कार्ड की फोटो कॉपी और दो फोटो लेकर शनिवार की दोपहर को किशोर पुरा क्षेत्र में राशन वितरण का वादा किया गया था, लेकिन राशन न मिलने पर महिलाओं ने हंगामा कर पुलिस को सूचना दी. इस बीच आरोपी दंपत्ति मौके से खिसकने लगे जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ दूरी पर धर लिया और चौकी ले आए.

आरोपी दंपत्ति ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उनकी पुत्री का निधन होने पर वृंदावन में दान करने के लिए आये थे. उनका टारगेट 20 से 25 लोगों को राशन वितरण करने का था. उन्होने इसके लिए किसी से पैसे नहीं लिए. जबकि पुलिस को उनके बैग से मिले दस्तावेज कुछ और ही इशारा कर रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.