मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसी क्रम में जिला कारागार मथुरा में भी कैदियों के खानपान में बदलाव कर उन्हें जानलेवा वायरस से लड़ने के लिए मजबूत बनाया जा रहा है.
जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि जिला मुख्यालय के निर्देश के अनुसार बंदियों को शाम को चाय दी जाने लगी है. कैदियों को गर्म पानी उपलब्ध कराने की भी कोशिश की जा रही है. हमें निर्देश मिले हैं कि आयुष मंत्रालय ने जो गाइडलाइन जारी की है, उसी के अनुसार बंदियों को भोजन दिया जाए. हमने बंदियों को काढ़ा देना स्टार्ट किया है. हम खानपान में बदलाव कर बंदियों की इम्युनिटी बढ़ाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-मथुरा जिले में घर पर मास्क, ग्लब्स और पीपी किट तैयार करके समाज सेवा कर रही महिला
जानकार बताते हैं कि इस जानलेवा वायरस से सामना तभी किया जा सकता है जब अंदरूनी शक्ति मजबूत हो. इसी को ध्यान रखते हुए जिला कारागार प्रशासन मथुरा ने कैदियों की अंदरूनी शक्ति बढ़ाने के लिए उनके खाने में बदलाव कर उन्हें भोजन दिया जा रहा है.