मथुरा: उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के चलते घने कोहरे की सफेद चादर राजमार्ग पर देखी जा सकती है. शनिवार की सुबह तड़के जनपद के यमुना एक्सप्रेसवे के मांट टोल प्लाजा के पास आधा दर्जन गाड़ियां एक दूसरे से टकरा गईं, जिसमें 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घने कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार धीमी हुई
उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी के चलते आगरा दिल्ली राजमार्ग और यमुना एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई है. क्योंकि सुबह और शाम कोहरे की सफेद चादर के चलते सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. जिसके कारण वाहन चालक गाड़ी की लाइट जला कर यमुना एक्सप्रेस वे पर धीमे-धीमे गुजर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- पाक की जीत पर जश्न का मामला: राष्ट्रद्रोह के मामले में कश्मीरी छात्रों पर चार्जशीट के लिए पुलिस ने मांगी अनुमति
एसपी देहात श्रीश चंद्र ने बताया शनिवार की सुबह आगरा से नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे के मांट टोल प्लाजा पर कोहरे के कारण करीब छह गाड़ियां आपस में टकरा गईं. जिसमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया जा रहा है, क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को जेसीबी मशीन द्वारा रोड किनारे करा दिया गया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप