मथुरा: कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि जिले में राधा अष्टमी बड़ी ही धूमधाम से मनाई जा रही है. पैदा होने के बाद मां बच्चे को बचपन में राधा राधा कह कर खिलाती है और बड़े होने पर उसे सबसे पहले राधा कहना ही सिखाती है. मथुरा में हर जगह राधा राधा गुंजायमान रहता है.
भगवान श्रीकृष्ण की वजह से हुई भारत वर्ष की पहचान-
- कैबिनेट मंत्री ने राधा अष्टमी पर बोलते हुए कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की वजह से भारत वर्ष की पहचान हुई है.
- भगवान श्री कृष्ण राधा जी के बगैर स्वयं अधूरे हैं.
- राधा अष्टमी का पर्व पूरे जनपद में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है.
- लाखों श्रद्धालु राधा रानी के जन्मोत्सव के लिए जनपद में आए हुए हैं.
- शास्त्रों में भी कहा गया है कि ब्रज में राधा जी का महत्व भगवान श्री कृष्ण से भी ज्यादा रहा है.
- राधा जी के प्रति लोगों में आस्था और श्रद्धा अटूट है क्योंकि राधा जी भगवान की शक्ति है.
- राधा और कृष्ण एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
इसे भी पढ़ें- झांसी: बिजली विभाग की लापरवाही से अंधेरे में जिंदगी काट रहे लोग
यह राधा जी की जन्म, लीला स्थली है. यहां एक कहावत है कि ब्रज के वृक्षों से भी उसके पत्तों से प्रेम रस टपकता है. मेरी ओर से और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से समस्त देशवासियों और श्रद्धालुओं को राधा अष्टमी की शुभकामनाएं देते हैं. श्री राधा सब ऊपर अपना आशीर्वाद बनाये रखें ऐसी प्रार्थना करता हूं.
-लक्ष्मी नारायण चौधरी, कैबिनेट मंत्री