मथुरा: शेरगढ़ थाना क्षेत्र में सियारहा गांव में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने पांटून पुल का शिलान्यास किया. लंबे समय से लोग इस पुल की मांग कर रहे थे. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने उन्नाव में हुई घटना पर बोलते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
पांटून पुल का शिलान्यास के बाद बोले कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण-
- कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने शेरगढ़ क्षेत्र के सियारहा गांव में पेंटून पुल का उद्घाटन किया.
- लंबे समय से क्षेत्रवासियों की पेंटून पुल की मांग को देखते हुए आज उद्घाटन किया.
- साथ ही उन्नाव की घटना पर बोलते हुए कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- सरकार की तारीफ करते हुए बोले दो मामले में योगी जी का मुकाबला किसी भी मुख्यमंत्री से नहीं है.
- भ्रष्टाचार के खिलाफ और कानून व्यवस्था को लेकर योगी जी का कोई मुकाबला नहीं है.
- जो घटना घटित हुई है उसके तत्काल बाद आरोपियों को पकड़ने की भी कार्रवाई हुई है.
- 15 साल से उद्योगपति यूपी नहीं आए और अब लाखों करोड़ों के इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं.
दो मामलों में योगी जी का मुकाबला कोई भी मुख्यमंत्री नहीं कर सकता. एक भ्रष्टाचार के खिलाफ और दूसरा कानून व्यवस्था. 15 साल से यूपी में कोई उद्योगपति नहीं आया और अब लाखों-करोड़ों रुपयों का इन्वेस्टमेंट यूपी में हो रहा है.
-लक्ष्मीनारायण चौधरी, कैबिनेट मंत्री