मथुराः कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने रविवार को शहर के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान छात्र छात्राओं को टेबलेट बांटे गये. कार्यक्रम के समापन के बाद कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने हनुमान जी को जाट बताते हुए उन्हें अपना पूर्वज बताया. उन्होंने कहा कि हमें इस पर गर्व होना चाहिए. आपको बता दें कि इन दिनों हनुमान जी और अजान को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म है. राजनेता इसको लेकर चारों तरफ बयानबाजी भी कर रहे हैं.
बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में कहा था कि प्रदेश में सरकार बनते ही छात्र-छात्राओं को टेबलेट बांटे जायेंगे. उसी के तहत रविवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण शहर के बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में छात्र-छात्राओं को टेबलेट बांटे हैं. इस दौरान मंत्री ने कहा कि बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किये थे, उन्हें एक-एक कर पूरा करेगी.
इसे भी पढ़ें- योगी 2.0 में CM के बड़े फैसले, जानिए क्या हुए फैसले और कार्रवाई
वहीं आजकर पूरे देश में हनुमान जी और अजान को लेकर राजनीतिक माहौल पूरी तरह से गर्म है. इसी को लेकर चौधरी लक्ष्मी नारायण ने बजरंगबली को जाट बताया. उन्होंने कहा कि हमने पहले भी विधानसभा में कहा था कि हम हनुमान जी की ही संतान हैं. हमारी रगों में उनका ही खून दौड़ता है. उन्होंने कहा कि हनुमान जी हर व्यक्ति में निवास करते हैं और सबके दुखों को हरने वाले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप