मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के गांव फेंचरी में उस समय हड़कंप मच गया, जब मामूली विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
- मामला वृंदावन थाना क्षेत्र गांव फेंचरी का है.
- यहां 32 वर्षीय जयकरण अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था.
- जयकरण की पत्नी ने जयकरण के बड़े भाई बबलू को फोन कर बुला लिया.
- ताकि भाई बबलू उनके बीच हो रहे झगड़े को शांत करा दें.
- जयकरण ने देखा कि उसका बड़ा भाई बबलू झगड़े को शांत कराने के लिए आया है.
- जयकरण ने गुस्से में अपने बड़े भाई में गोली मार दी.
- आनन-फानन में बड़े भाई बबलू को उपचार के लिए ले जाया गया.
- रास्ते में उपचार के लिए ले जाते वक्त बबलू ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: AK-47 के साये में बदायूं पुलिस करती है वाहन चेकिंग, वीडियो वायरल
छोटा भाई अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर रहा था. इस दौरान लड़ाई शांत कराने आए बड़े भाई की छोटे भाई ने गोली मारकर हत्या कर दी.
-कन्हैया लाल, मृतक के परिजन