मथुरा: जिले के श्रीगोदा हरिदेव दिव्यदेश मंदिर का 16वां 10 दिवसीय श्री ब्रह्मोत्सव 27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है. इस संबंध में मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान बताया गया कि ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन भगवान बैकुंठनाथ रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे. यह ब्रह्मोत्सव 7 मार्च तक जारी रहेगा.
वृंदावन में इस संबंध में प्रेस वार्ता का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया. ब्रह्मोत्सव की जानकारी देते हुए अनुयाई आचार्य नरेश नारायण ने बताया कि ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत 4 मार्च को निकलने वाली भगवान बैकुंठ नाथ की रथ सवारी व 5 मार्च को आयोजित होने वाली आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहेगी. उन्होंने सभी भक्तों से ब्रह्मोत्सव मैं सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है. साथ ही उन्होंने बताया कि 27 फरवरी से शुरू होने वाले ब्रह्मोत्सव के अंतर्गत प्रतिदिन भगवान बैकुंठ नाथ श्रीदेवी, भूदेवी व नीला देवी के साथ स्वर्ण रजत निर्मित विविध वाहनों पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन देंगे.
इसे भी पढ़ें: ओवैसी जैसे लोग देश में जहर घोलने का काम कर रहे: श्रीकांत शर्मा