मथुरा: जिले के वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजपुर मोहल्ले में स्थित कबीर आश्रम में बरगद के पेड़ को हटाने को लेकर हरियाणा के रहने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोगों में गुरुवार को खूनी संघर्ष हो गया. दोनों पक्षों की ओर से जमकर पथराव हुआ लाठी-डंडे चले तो वहीं कई राउंड फायरिंग भी हुई. इस घटना में 6 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं.
पुलिस ने सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया और तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि हरियाणा से आए हुए श्रद्धालु आश्रम पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे, इसी के चलते विवाद हुआ.
एसपी सिटी ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए एसपी सिटी मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि वृंदावन के राजपुर मोहल्ले में एक आश्रम है, छोटा सा जिसमें एक बरगद का पेड़ दो-तीन महीने पहले लगाया गया था. कुछ श्रद्धालु हरियाणा से आए थे, उन्होंने बरगद के पेड़ को बीच में से निकाल कर दूसरी जगह लगा दिया, जिसको लेकर स्थानीय लोगों में और हरियाणा से आए हुए श्रद्धालुओं के बीच में विवाद हुआ .जिसके चलते दोनों पक्षों की ओर से ईट पत्थर चले हैं, कुछ गाड़ियों के शीशे भी टूटे हैं.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का मिला शव
पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप किया और जिससे मामला शांत हो गया है .ऐसा कहा जा रहा है कि हरियाणा के लोग आश्रम पर कब्जा करना चाह रहे थे, लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप करके मामला शांत करा दिया. तहरीर पर पुलिस द्वारा मुकदमा लिखा जा रहा है, आरोपियों के विरुद्ध वैधानिक और कठोर कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है इस घटना में 3 लोग घायल हैं, जिनको ईट पत्थर लगे हैं.