मथुराः जिले के एक गांव में सोमवार को जाट और जाटव समुदाय के दो पक्ष पुरानी रंजिश के कारण आमने-सामने आ गए. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. इस घटना में दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही इलाका पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भिजवाया गया. वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर घटना की जांच शुरू कर दी गई है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, कोसीकला थाना क्षेत्र के अंतर्गत गिरोह गांव के रहने वाले जाट समुदाय के बलवीर और जाटव समुदाय के नवल के बीच काफी समय पहले से रंजिश चली आ रही है. इसके चलते सोमवार को इन दोनों के बीच एक बार फिर से कहासुनी हो गई. कहासुनी में बड़ा रूप ले लिया, जिसके बाद दोनों पक्ष से कई लोग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर विवाद हुआ. दोनों पक्षों की ओर से फावड़े और लाठी-डंडे चले और पथराव हुआ. बताया जा रहा है कि बलवीर और नवल के बीच खेत को लेकर हुए विवाद के चलते पुरानी रंजिश चली आ रही है. फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की ओर से तहरीर लेकर मामले की छानबीन की जा रही है.
दोनों पक्षों ने जानकारी दी
जाट समुदाय के नरदेव बेनीवाल ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर नवल द्वारा उस समय बलवीर के साथ गाली गलौज की गई, जिस समय नवल अपने खेत पर काम कर रहा था. बिना किसी बात को लेकर नवल द्वारा गाली-गलौज की गई. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ. इस मामले में बलवीर सहित करीब 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. नवल और उसके परिजनों द्वारा धारदार हथियारों से बलवीर और उसके परिजनों पर हमला बोला गया है. पुलिस को तहरीर दे दी गई है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
इसे भी पढ़ेंः कुल्हाड़ी से काट डालने की धमकी देकर दो मासूमों से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
जाटव समुदाय से नवल ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए नवल ने बताया कि बलवीर और उसके परिजन काफी समय से दबंगई दिखाते हुए हमारे साथ अभद्रता करते चले आए हैं, जिसके चलते मेरे द्वारा बलवीर के खिलाफ और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था .इसी बात को लेकर यह मेरे से रंजिश मानते हैं और बिना किसी बात के गाली-गलौज करते हैं. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसमें हमारे कई लोग घायल हैं. पुलिस को तहरीर दे दी गई है पुलिस घटना की जांच में जुटी है.