मथुरा: जिले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कृष्णापुरी चौराहे से लेकर होलीगेट तक एक रैली निकाली. इस रैली में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में जागरूक किया गया.
बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लिखी हुई जानकारियों के पर्चे भी बांटे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को समझाया कि यह कानून किसी भी धर्म या जाति के विरोध में नहीं है और न ही किसी की नागरिकता छीनता है, बल्कि यह कानून तो शरणार्थियों नागरिकता देने के लिए है.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी: रोशनी बिखेरने वाले कुम्हारों के जीवन में अन्धकार, प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान
लोगों को बताया गया कि यह कानून किसी की नागरिकता नहीं छीनता, बल्कि यह तो शरणार्थियों को नागरिकता देने वाला कानून है और यह कानून किसी भी धर्म के विरोध में है.
-श्याम चतुर्वेदी, भाजपा मीडिया प्रभारी