मथुरा: जिले में 9 वर्षीय मासूम बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या से हड़कंप मचा हुआ है. सूचना मिलते ही भाजपा के नेता और कार्यकर्ता पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच गए. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि हमारी ओर से पुलिस प्रशासन को घटना की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. यह घटना क्रूरतम में है, आरोपी को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. उसे ऐसी सजा मिलेगी, जिससे पूरे जनपद में संदेश जाएगा. इसके साथ ही जनपद में हो रही आपराधिक घटनाओं पर भी जल्द अंकुश लगाया जाएगा.
जिले के जमुनापार थाना क्षेत्र में सोमवार की शाम 9 वर्षीय मासूम बच्ची को गांव के ही 40 वर्षीय बनवारी ने बाजार घुमाने के लिए कहकर लेकर निकला. काफी रात हो जाने के बाद भी बच्ची वापस घर नहीं लौटी. बच्ची के घर न लौटने पर चिंतित परिजनों ने बच्ची की काफी खोजबीन की. लेकिन न ही बनवारी मिला और न ही बच्ची मिली. इसके बाद थक हारकर पीड़ित परिजनों ने थाने में बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
वहीं मंगलवार की सुबह परिजनों को सूचना मिली की बच्ची का शव खेत में रक्त रंजित हालत में पड़ा हुआ है. आनन-फानन में परिजन जब घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके होश उड़ गए. बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने उसको मारकर खेत में फेंक दिया था. सूचना पाकर मौके पर पुलिस के आला अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल भी पहुंच गया. इसके बाद बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया और घटना की जांच शुरू कर दी गई.
इस दौरान भाजपा नेता और कार्यकर्ता भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंचे. भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा से पूछा गया कि जनपद में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही हैं, आखिर इन पर अंकुश क्यों नहीं लग पा रहा है. इस पर उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन को घटना की जांचकर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. साथ ही कहा गया है कि आरोपी के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई हो जिससे पूरे जनपद में संदेश जाए. इसके साथ ही लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए भी पुलिस प्रशासन को बोला गया है.
इसे भी पढ़ें- आगरा ट्रिपल मर्डर केस: दोस्त ने अपने घर में की थी बाप-बेटे की हत्या, मां को जलाया था जिंदा