ETV Bharat / state

भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज बोले, हर सनातनी की इच्छा कि भारत हिंदू राष्ट्र बने

हिंदू राष्ट्र का मुद्दा (Hindu Rashtra Issue) इन दिनों देश में गरमाया हुआ है. मथुरा के गौरी गोपाल गौशाला (Gauri Gopal Gaushala) पहुंचे प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग की है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 24, 2023, 10:41 AM IST

भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज बोले.

मथुराः इन दिनों देश में लगातार हिंदू राष्ट्र का मुद्दा छाया हुआ है. जिसे लेकर देश के साधु-संतो द्वारा लगातार हिंदू राष्ट्र बनाने का बयान दिया जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनेगा. अब शनिवार को प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर सनातनी चाहता है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने. इसके लिए साधु-संत लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं.


प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज वृंदावद स्थित अपनी गौरी गोपाल गौशाला पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए. यह हर एक हिंदूस्तानियों और सनातनियों की इच्छा है. देशे के बड़े-बड़े ऋषि मुनियों ने हमारे देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज उठाई है. वह देश के उन महान साधु-संतों के पीछे-पीछे चल रहे हैं. देश के सभी सनातनियों को भी हिंदू राष्ट्र की मांग उठानी चाहिए. हिंदू राष्ट्र बन जाए इससे अच्छा और क्या होगा ?


प्रसिद्ध भागवताचार्य ने देश के नेताओं को लेकर कहा कि नेताओं का कार्य ही विरोध करना है. यदि वह विरोध ना करें तो नेता वह किस बात के हैं. नेता अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं. किसी प्रकार से किसी की आलोचना करना अच्छा नहीं है. वह सनातनी हैं, वह चाहते हैं कि देश में सभी मिल जुलकर रहें, तभी देश में रहने का आनंद मिलेगा. लड़ाई झगडे से सभी को बचना चाहिए.


यह भी पढे़ं- स्वामी चक्रपाणि महाराज ने चांद को हिंदू राष्ट्र और शिव शक्ति पॉइंट को राजधानी बनाने की मांग की, कही ये बात

यह भी पढे़ं- Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: 'मंदिरों में भीड़...और रामराज्य वाला हिंदुस्तान चाहिए', धीरेन्द्र शास्त्री ने बदली हिंदू राष्ट्र की मांग

भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज बोले.

मथुराः इन दिनों देश में लगातार हिंदू राष्ट्र का मुद्दा छाया हुआ है. जिसे लेकर देश के साधु-संतो द्वारा लगातार हिंदू राष्ट्र बनाने का बयान दिया जा रहा है. अभी कुछ दिन पहले बागेश्वर धाम सरकार के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा था कि भारत जल्द ही हिंदू राष्ट्र बनेगा. अब शनिवार को प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज ने भी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हर सनातनी चाहता है कि भारत हिंदू राष्ट्र बने. इसके लिए साधु-संत लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं.


प्रसिद्ध भागवताचार्य अनिरुद्धाचार्य महाराज वृंदावद स्थित अपनी गौरी गोपाल गौशाला पहुंचे थे. यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को हिंदू राष्ट्र होना चाहिए. यह हर एक हिंदूस्तानियों और सनातनियों की इच्छा है. देशे के बड़े-बड़े ऋषि मुनियों ने हमारे देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की आवाज उठाई है. वह देश के उन महान साधु-संतों के पीछे-पीछे चल रहे हैं. देश के सभी सनातनियों को भी हिंदू राष्ट्र की मांग उठानी चाहिए. हिंदू राष्ट्र बन जाए इससे अच्छा और क्या होगा ?


प्रसिद्ध भागवताचार्य ने देश के नेताओं को लेकर कहा कि नेताओं का कार्य ही विरोध करना है. यदि वह विरोध ना करें तो नेता वह किस बात के हैं. नेता अपना कर्तव्य पूरा कर रहे हैं. किसी प्रकार से किसी की आलोचना करना अच्छा नहीं है. वह सनातनी हैं, वह चाहते हैं कि देश में सभी मिल जुलकर रहें, तभी देश में रहने का आनंद मिलेगा. लड़ाई झगडे से सभी को बचना चाहिए.


यह भी पढे़ं- स्वामी चक्रपाणि महाराज ने चांद को हिंदू राष्ट्र और शिव शक्ति पॉइंट को राजधानी बनाने की मांग की, कही ये बात

यह भी पढे़ं- Bageshwar Dham Dhirendra Shastri: 'मंदिरों में भीड़...और रामराज्य वाला हिंदुस्तान चाहिए', धीरेन्द्र शास्त्री ने बदली हिंदू राष्ट्र की मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.