मथुरा: जिला अस्पताल में गुरुवार को बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव नूपुरपुर निवासी 12 वर्षीय डोली सहित 15 वर्षीय सोनिया और सूरज गांव की 18 वर्षीय शशि को परिजन डेंगू की शिकायत को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गए. जिसके चलते जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में तीनों मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया. जब इस संबंध में सीएमएस मथुरा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी कह नहीं सकते कि यह डेंगू है या नहीं .जांच के बाद ही बता पाएंगे.
वहीं सीएमएस आर एस मौर्या ने बताया कि
मथुरा में देखा जा रहा है कि लोगों द्वारा डेंगू की बढ़ रही मरीजों की संख्या की अफवाह फैलाई जा रही है .जबकि ऐसा नहीं है अभी तक कुछ ही लोगों की डेंगू की पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है, लेकिन आम पैथोलॉजी लैब द्वारा अपने किट से जांच कर लोगों को डेंगू होने की पुष्टि कर दी जा रही है .जबकि ऐसा नहीं है.
वही सीएमएस ने डेंगू से बचने के लिए लोगों से अपील कि वह फुल बाजू के कपड़े पहने ,घर में कहीं भी पानी जमा न होने दें .मच्छरदानी का प्रयोग करें और मच्छर मारने की दवाई का इस्तेमाल करें .जिससे कि वह डेंगू से बच सकें और डेंगू की अफवाहों से दूर रहें. डेंगू की आशंका होने पर जिला अस्पताल आएं और खून की जांच कराएं.