मथुरा: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण करीब सात माह से धर्म नगरी में आम दर्शनार्थियों के लिए बंद विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर सहित अधिकांश मंदिरों के पट आज 17 अक्टूबर से खुलने जा रहे हैं. इसको लेकर मंदिर प्रबंधन के साथ-साथ जिला प्रशासन भी तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी शृंखला में जिला प्रशासन ने धर्म नगरी में मंदिरों के प्रबंधक, सेवायत, धर्मगुरुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया. शनिवार से सभी श्रद्धालु गाइडलाइन के मद्देनजर अपने आराध्य ठाकुर जी का दर्शन कर सकेंगे.
जिले में शुक्रवार को रमणरेती मार्ग स्थित आईओपी कॉलेज में आयोजित बैठक में एसपी सिटी उदयशंकर सिंह एवं सीओ सदर रमेश कुमार तिवारी ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी सिटी उदयशंकर सिंह ने बताया कि मंदिर प्रबंधन, धर्मगुरुओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग का जो वायदा किया है, उससे उम्मीद है कि हम बेहतर व्यवस्था बनाने में कामयाब होंगे.
सीसीटीवी और मंदिर के सेवायत व प्रबंधन की सहायता से सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार मंदिर खोले जा रहे हैं. सारी व्यवस्था की जाएगी. नियमों के साथ रहकर भक्त मंदिरों में दर्शन कर पाएंगे. किसी को किसी प्रकार की कोई असुविधा नहीं होगी.
दर्शनार्थियों के लिए 7 माह बाद खुलेगा मंदिर
पिछले करीब 7 माह से कोरोना संक्रमण के चलते विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर समेत सभी प्रसिद्ध मंदिरों को आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था, जिन्हें सरकार द्वारा छूट दिए जाने के बाद मंदिरों को धीरे-धीरे खोला जा रहा है. सेवायत, प्रबंधक द्वारा विचार विमर्श करने के बाद आम दर्शनार्थियों के लिए मंदिरों को खोला जा रहा है. आज शनिवार से सभी श्रद्धालु अपने आराध्य ठाकुर जी का बांके बिहारी मंदिर में दर्शन कर पाएंगे.