मथुरा: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाने को लेकर हरी झंडी दिखा दी गई है. जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर को लेकर कवायद तेज कर दी है. जगह को चिन्हित किया जा रहा है. कई मकानों को भी हटाने के लिए चिन्हित किया जा रहा है, जो बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर की जद में आ रहे हैं.
इसी के चलते एक महिला का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह वृंदावन में बनने वाले कॉरिडोर के विरोध में इच्छा मृत्यु मांग रही है. हे मोदी जी, हे योगी जी... हमारा 80 गज का मकान है, जिसमें 12 सदस्य रहते हैं. आप हमारे लिए 12 जहर पुड़िया दे दीजिए. इसके बाद हमारे शवों के ऊपर से कॉरिडोर बना लीजिए. आपकी भी इच्छा पूरी हो जाएगी और हमें भी बृज की रज मिल जाएगी. हम जहर खाकर इसी में मिल जाएंगे. फिर आप बुलडोजर चलवा देना. इसके बाद आप अपनी कॉरिडोर बनाने की इच्छा पूरी कर लीजिए.
गौरतलब है कि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के लिए प्रस्तावित कॉरिडोर पर पांच अरब छह करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. हाईकोर्ट से हरी झंडी मिलते ही इस पर काम भी शुरू हो जाएगा. परिक्रमा मार्ग स्थित जुगल घाट से इस कॉरिडोर का मुख्य प्रवेस द्वार होगा. जिसके अंदर प्रवेश करते ही आराध्य की छवि बाहर से ही दिखाई देगी. कहा जा रहा है कि मंदिर आने के लिए कॉरिडोर में तीन रास्थे बनाए जाएंगे. एक रास्ता जुगलघाट से सीधा मंदिर तक पहुंचेगा. जबकि एक रास्ता विद्यापीठाचौराहे से आएगा और तीसरा रास्ता जादौन पार्किंग से आएगा. इसे ही वीआईपी मार्ग कहा जाता है.
यह भी पढ़ें- Kite Festival in Lucknow : आसमान में रंग बिरंगी पतंगों के खूब लड़े पेच, मशहूर पतंगबाज हुए सम्मानित