मथुरा: बलूचिस्तान की निर्वासित प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी बुधवार को कृष्ण की नगरी मथुरा पहुंची. इस दौरान उन्होंने नंदगांव और बरसाना मंदिर में दर्शन किए, जहां अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजश्री चौधरी ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान कादरी ने कहा कि ' हमारे लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हीरो की तरह मानते हैं, इसलिए मैं नरेंद्र मोदी से बलूचिस्तान की आजादी के लिए जुड़ने की अपील करती हूं.'
बलूचिस्तान की निर्वासित प्रधानमंत्री डॉ. नायला कादरी ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 'अगर भारत, बांग्लादेश, भूटान को अमन चैन शांति चाहिए तो बलूचिस्तान को आतंकवाद से आजाद कराना होगा. आतंकवाद की फैक्ट्री पाकिस्तान को खत्म करना होगा.' उन्होंने कहा कि 'अगर आज बलूचिस्तान इस आतंकवाद का शिकार हैं तो उसमें जिन्ना के साथ-साथ भारत के पुराने नेता भी शामिल हैं. जिन्होंने जिन्ना का साथ देकर बलूचिस्तान पर हमला करवाया और जोर जबरदस्ती करके बलूचिस्तान को पाकिस्तान का हिस्सा बनवा दिया. उन्होंने कहा कि बलूच 700 साल से एक मुल्क था. हमारे लिए गर्व की बात है कि बचपन से नेताजी सुभाष चंद्र को हीरो समझते हैं. दुनिया में कहीं भी फ्रीडम फाइटर की बात होती है तो सबसे पहले सुभाष चंद्र बोस जी को याद किया जाता है.'
यह भी पढ़ें- मुलायम सिंह यादव से मिले ओम प्रकाश राजभर, शेयर की ये तस्वीरें
कादरी कहा कि 'बलूचिस्तान की आजादी के लिए भारत के लोगों को सहयोग करना चाहिए, क्योंकि बलूचिस्तान में इस वक्त जो हालत है बहुत ही खतरनाक है. अगर पाकिस्तान का खूंखार चेहरा देखना है तो बलूचिस्तान में देख सकते हैं.' आज पाकिस्तान देश दुनिया के लिए आतंकवाद के कैंसर के रूप में फैला रहा है. इसका शिकार केवल बलूच नहीं बल्कि भारत भी है. अगर आतंकवाद को पूरी दुनिया से खत्म करना है तो पाकिस्तान को पहले खत्म करना होगा.'
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप