मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोरी कुंज आश्रम में सेवायत रह चुके केशवराज ने आश्रम पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है. किशोरी कुंज आश्रम को देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपने निजी पैसों से बनवाया था. श्रद्धालुओं का आरोप है दबंग सेवायत आश्रम पर कब्जा कर हमें अंदर जाने नहीं दे रहा है.
किशोरी कुंज आश्रम में दबंग सेवायत का कब्जा
- वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत पानी गांव के पास किशोरी कुंज आश्रम है.
- किशोरी कुंज आश्रम को देश के अलग-अलग क्षेत्रों में रहने वाले श्रद्धालुओं ने अपने निजी पैसों से बनवाया था.
- जिससे देश के अलग-अलग क्षेत्रों से श्रद्धालु मथुरा आएं और अपना भजन-पूजन कर सकें.
- सेवायत रह चुके केशवराज ने आश्रम पर अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है.
- बाहर से आए श्रद्धालुओं को आश्रम के अंदर भी नहीं घुसने दे रहा.
- श्रद्धालुओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने श्रद्धालुओं को आश्वासन दिया है कि घटना की जांच कर आरोपी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
केशवराज पूर्व में आश्रम का सेवायत था. उसने अवैध रूप से आश्रम पर कब्जा कर लिया है और हमें आश्रम के अंदर घुसने नहीं दे रहा है. हमारा एक हफ्ते का कार्यक्रम था. अब हम देश के अलग-अलग क्षेत्रों से सैकड़ों श्रद्धालु मथुरा आए हैं, लेकिन दबंग सेवायत द्वारा आश्रम पर कब्जा कर लिया गया है और हमें आश्रम में अंदर नहीं जाने दे रहा.
-राजेश सिंघल, श्रद्धालु