मथुरा: जाको राखे साईंया मार सके न कोय. जिले में हुए एक हादसे में बाइक सवार के लिए सेना के जवान मसीहा बन गए. हादसे में बाइक सवार युवक हाइड्रा वाहन के बीचो-बीच फंस गया था. इसकी जानकारी मिलते ही कई सेना के जवान और अधिकारी अपनी क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे. आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक की जान बचा ली.
इसे भी पढे़ंः अस्पताल में अव्यवस्था देख भड़के मंत्री ने जिलाधिकारी को दिए कार्रवाई के निर्देश
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह शहर के मच्छी फाटक के पास तेज रफ्तार कार ने एक बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया. तभी बाइक सवार युवक घबड़ा गया. हाइड्रा मशीन के अंदर जाकर फंस गया. युवक की चीख पुकार सुनते ही स्थानीय लोग और आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद सुरक्षित युवक को बचा लिया. इसके बाद सेना के जवानों ने उस युवक को अपनी यूनिट के अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जाता है कि युवक खतरे से बाहर है. फिलहाल उसका सैनिक अस्पताल में इलाज चल रहा है.
आर्मी अधिकारी विपिन कुमार (army officer vipin kumar) ने बताया फ्लाईओवर के पास हाइड्रा मशीन (Hydra Machine Near Flyover) में एक युवक फंसने की सूचना मिली थी. तत्काल आर्मी के जवान मौके पर पहुंचे रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद बाइक सवार युवक को सुरक्षित बचा लिया और उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उसकी हालत ठीक है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप