मथुरा: आगरा मंडल के जिलों की होने वाली सेना भर्ती एक बार फिर रद हो गई है. सेना भर्ती रद होने का कारण कोरोना वायरस बताया गया है. आगरा,अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, फिरोजाबाद के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती हेतु 17 मार्च से 6 अप्रैल तक ईगल ग्राउंड मथुरा कैंट में होने वाली भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है. भारत सरकार एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी मथुरा द्वारा कोरोना वायरस का प्रभाव न फैले इसलिए और अभ्यार्थियों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए भर्ती को आगे बढ़ा दिया गया है.
सेना की भर्ती हुई स्थगित
कोरोना वायरस की दहशत पूरे विश्व में बनी हुई है, जिसके चलते मथुरा में भी इसका खास असर देखने को मिल रहा है. भारतीय सेना की भर्ती फरवरी माह में होने वाली थी, लेकिन होली और बोर्ड परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए सेना भर्ती को कैंसिल कर आगे बढ़ा दिया गया था. 17 मार्च 2020 से होने वाली सेना भर्ती एक बार फिर कैंसिल कर दी गई है. सेना भर्ती कैंसिल होने के कारण सेना भर्ती के अभ्यार्थी पूरी तरह से एक बार फिर मायूस हो गए हैं.
आर्मी के कर्नल अभय सिंह द्वारा लिखित रूप में सूचना दी गई है कि भर्ती बोर्ड की एडवाइजरी के अनुसार निर्णय लिया गया है कि भर्ती को स्थगित कर दिया जाए. भर्ती में लाखों की संख्या में लोग आते हैं और भीड़भाड़ से बचने के लिए भर्ती को स्थगित कर दिया गया है, ताकि कोरोना वायरस के प्रभाव से बचा जा सके. सभी अभ्यर्थियों को मेल द्वारा सूचित कर दिया गया है.
- सर्वज्ञ राम मिश्र, जिलाधिकारी, मथुरा