मथुराः अखिल भारतीय हिंदू महासभा की ओर से डैंपियर नगर स्थित एक विद्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इसमें महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की परपोती राज्यश्री चौधरी ने एलान किया कि छह दिसंबर को श्री कृष्ण के वास्तविक जन्मस्थान शाही ईदगाह पर बाल गोपाल का जलाभिषेक किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस जलाभिषेक के लिए कई नदियों का जल लाया जाएगा. इसकी जानकारी संगठन ने गृह मंत्रालय को दे दी है.
उन्होंने बताया कि संगठन के पदाधिकारी पांच दिसंबर को मथुरा पहुंच जाएंगे. कई जिलों से भी कार्यकर्ता जलाभिषेक में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे. छह दिसंबर को यहां पर बाल गोपाल का जलाभिषेक किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण ने हमारे जीवन को नई दिशा दी. उन्होंने गीता का ज्ञान दिया. उन्होंने कहा कि कृष्ण का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. इस वजह से ही यह फैसला लिया गया है.
जब उनसे पूछा गया कि अगर जिला प्रशासन ने रोका तो क्या करेंगी तो उन्होंने जवाब दिया कि हमें कौन रोकेगा. कोई भी रोकने वाला नहीं दिखाई दे रहा है.
उन्होंने कहा कि शाही ईदगाह का मतलब होता है जनता के मिलने का स्थान. इस वजह से यहां विवाद की कोई वजह नहीं है. यह कोई धार्मिक स्थल नहीं है. जब यह धार्मिक स्थल नहीं है तो फिर विवाद कैसा? पब्लिक मीटिंग प्लेस पर कोई भी आ-जा सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप