मथुरा: जिले के वेटनरी विश्वविद्यालय में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने पशुपालकों को देशी नुस्खों से पशुओं का इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पशुपालकों को अधिक मुनाफा कमाने के बारे में भी जानकारी दी गई. सेमिनार में किसान अपनी आय दोगुनी कैसे करे इस मुद्दे पर भी विशेषज्ञों ने अपनी राय दी.
विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में पशुपालकों को जागरूक करने के लिए विशेषज्ञों ने विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारियां दी. किसानों को बताया गया है कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री का सपना है कि किसानों की 2020 तक आय दोगुनी हो. उस विषय में यह सेमिनार सहायक साबित होगी.
इसे भी पढ़ें- छात्रों के साथ संवाद स्थापित करें, संकाय को विश्वास में लें JNU वीसी : MHRD
सेमिनार का आयोजन अनुसूचित जाति वर्ग के किसानों के समग्र उत्थान एवं विकास के लिए किया गया. आईसीआर द्वारा वित्त पोषित परियोजना के माध्यम से किसानों को प्रोत्साहित करने का एक सफल प्रयास साबित होगा. इस मौके पर उपस्थित किसान भाइयों एवं बहनों के लिए देशी औषधियां एवं जड़ी बूटियों से निर्मित हर्बल ड्रग्स का वितरण किया गया.