मथुरा: जिले के थाना क्षेत्र सुरीर में स्वास्थ विभाग ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को दो एंबुलेंस मुहैया करा रखी हैं. ऐसा इसलिए मरीजों को समय से उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया जा सके, लेकिन लंबे समय से दोनों एंबुलेंस के खराब पड़े रहने से मरीजों को भारी समस्या उठानी पड़ रही है.
क्या है मामला
- जिले के सुरीर थाना क्षेत्र में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरीर में एंबुलेंस खुद ही बीमार हालत में पड़ी हुई है.
- स्वास्थ्य केंद्र पर अपने बीमार बच्चे को लेकर पहुंचे परिजनों ने उपचार के लिए अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टरों ने गंभीर हालत बता कर जिला अस्पताल में दिखाने के लिए कहा.
- अस्पताल में एंबुलेंस खराब होने के कारण परिजन अपने निजी वाहन से बच्चे को उपचार के लिए लेकर गए.