ETV Bharat / state

''यूपी में प्रियंका के मुख्यमंत्री का चेहरा बनते ही ध्वस्त हो जाएंगे दूसरी पार्टियों के सभी चुनावी समीकरण''

पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, मंडल प्रभारी और बूथ प्रभारी जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं. प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी.

'यूपी में प्रियंका के मुख्यमंत्री का चेहरा बनते ही ध्वस्त हो जाएंगे दूसरी पार्टियों के सभी चुनावी समीकरण'
'यूपी में प्रियंका के मुख्यमंत्री का चेहरा बनते ही ध्वस्त हो जाएंगे दूसरी पार्टियों के सभी चुनावी समीकरण'
author img

By

Published : Sep 24, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Sep 24, 2021, 10:02 AM IST

मथुरा : प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं जमीनी स्तर पर अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए विशेष समुदाय के लोगों को अपनी ओर रिझाने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

जिले में पांच विधानसभा सीटें है. सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा, छाता विधानसभा सीट से चौधरी लक्ष्मी नारायण, बलदेव विधानसभा सीट बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश, मांट विधानसभा सीट बीएसपी पंडित श्याम सुंदर शर्मा और गोवर्धन विधानसभा सीट से ठाकुर कारिंदा सिंह बीजेपी से विधायक है.

'यूपी में प्रियंका के मुख्यमंत्री का चेहरा बनते ही ध्वस्त हो जाएंगे दूसरी पार्टियों के सभी चुनावी समीकरण'

भाजपा ने 2017 विधानसभा चुनावों में जिले से चार सीट जीत कर प्रदेश सरकार में दो कैबिनेट मंत्री, पंडित श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री और चौधरी लक्ष्मी नारायण दिया. वहीं, एक सीट बीएसपी के खाते में गई. 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा जिले में खाता नहीं खोल सकी थी. इसी बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, मंडल प्रभारी और बूथ प्रभारी जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं. प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी.

यूपी प्रभारी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समय-समय पर अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ वार्तालाप करती नजर आती है. पिछले दिनों लखनऊ में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के पदाधिकारी और मंडल प्रभारियों के साथ मीटिंग की थी.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस आत्मा में बसती है, पर जहां सम्मान नहीं वहां समर्पण कैसे... जानें और क्या बोले ललितेश त्रिपाठी


प्रदीप माथुर ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी से आम जनता पूरी तरह त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज आसमान छू रहें हैं. रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम जनता परेशान है. जब केंद्र में यूपीए की सरकार होती थी, गैस-पेट्रोल डीजल के दाम में सीमित रूप से एक या दो रुपये तक ही बढ़ोतरी होती थी.

गैस सिलेंडर साढ़े चार सौ में मिलता था. तब भारतीय जनता पार्टी के लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर का धरना-प्रदर्शन करते थे. आज भारतीय जनता पार्टी खुद दामों में इतनी बढ़ोतरी कर रही है. पर इसे लेकर उसके पास कोई वाजिब जवाब नहीं है. कहा कि भाजपा आज केवल झूठों की पार्टी बनी हुई है. हिंदू-मुसलमानों को आपस में लड़ाना और सांप्रदायिक दंगे कराने की बात करती है. विकास से इसका कुछ लेना देना नहीं है.

कांग्रेस विधान मंडल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. हिंदू,मुसलमान, सिख और इसाई आपस में हैं भाई-भाई का नारा देती है. यहां तक कि ब्राह्मण का प्रश्न है तो भाजपा शासन में ब्राह्मण पूरी तरह परेशान हैं. योगी की सरकार में ब्राह्मणों का अपमान, ब्राह्मणों की हत्या हर रोज की जा रही है. ब्राह्मणों को सम्मान देने वाली पार्टी आज अपमानित कर रही है.

आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा प्रियंका गांधी हों, ऐसा कार्यकर्ता चाहते हैं. कहा कि प्रियंका गांधी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी आला कमान प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे तो उत्तर प्रदेश में सारे समीकरण ध्वस्त हो जाएंगे.

मथुरा : प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हैं. वहीं जमीनी स्तर पर अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए विशेष समुदाय के लोगों को अपनी ओर रिझाने के लिए सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है.

जिले में पांच विधानसभा सीटें है. सदर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक पंडित श्रीकांत शर्मा, छाता विधानसभा सीट से चौधरी लक्ष्मी नारायण, बलदेव विधानसभा सीट बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश, मांट विधानसभा सीट बीएसपी पंडित श्याम सुंदर शर्मा और गोवर्धन विधानसभा सीट से ठाकुर कारिंदा सिंह बीजेपी से विधायक है.

'यूपी में प्रियंका के मुख्यमंत्री का चेहरा बनते ही ध्वस्त हो जाएंगे दूसरी पार्टियों के सभी चुनावी समीकरण'

भाजपा ने 2017 विधानसभा चुनावों में जिले से चार सीट जीत कर प्रदेश सरकार में दो कैबिनेट मंत्री, पंडित श्रीकांत शर्मा ऊर्जा मंत्री और चौधरी लक्ष्मी नारायण दिया. वहीं, एक सीट बीएसपी के खाते में गई. 2017 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और सपा जिले में खाता नहीं खोल सकी थी. इसी बीच विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कांग्रेस पूर्व विधान मंडल नेता प्रदीप माथुर से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी, मंडल प्रभारी और बूथ प्रभारी जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं. प्रदेश के 403 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी.

यूपी प्रभारी कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी समय-समय पर अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों के साथ वार्तालाप करती नजर आती है. पिछले दिनों लखनऊ में प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के पदाधिकारी और मंडल प्रभारियों के साथ मीटिंग की थी.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस आत्मा में बसती है, पर जहां सम्मान नहीं वहां समर्पण कैसे... जानें और क्या बोले ललितेश त्रिपाठी


प्रदीप माथुर ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी से आम जनता पूरी तरह त्रस्त है. पेट्रोल-डीजल के दाम हर रोज आसमान छू रहें हैं. रसोई गैस के दाम बढ़ने से आम जनता परेशान है. जब केंद्र में यूपीए की सरकार होती थी, गैस-पेट्रोल डीजल के दाम में सीमित रूप से एक या दो रुपये तक ही बढ़ोतरी होती थी.

गैस सिलेंडर साढ़े चार सौ में मिलता था. तब भारतीय जनता पार्टी के लोग इसके विरोध में सड़कों पर उतर का धरना-प्रदर्शन करते थे. आज भारतीय जनता पार्टी खुद दामों में इतनी बढ़ोतरी कर रही है. पर इसे लेकर उसके पास कोई वाजिब जवाब नहीं है. कहा कि भाजपा आज केवल झूठों की पार्टी बनी हुई है. हिंदू-मुसलमानों को आपस में लड़ाना और सांप्रदायिक दंगे कराने की बात करती है. विकास से इसका कुछ लेना देना नहीं है.

कांग्रेस विधान मंडल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि कांग्रेस एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी है. हिंदू,मुसलमान, सिख और इसाई आपस में हैं भाई-भाई का नारा देती है. यहां तक कि ब्राह्मण का प्रश्न है तो भाजपा शासन में ब्राह्मण पूरी तरह परेशान हैं. योगी की सरकार में ब्राह्मणों का अपमान, ब्राह्मणों की हत्या हर रोज की जा रही है. ब्राह्मणों को सम्मान देने वाली पार्टी आज अपमानित कर रही है.

आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरी तरह तैयार है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री पद का चेहरा प्रियंका गांधी हों, ऐसा कार्यकर्ता चाहते हैं. कहा कि प्रियंका गांधी पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं. पार्टी आला कमान प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करे तो उत्तर प्रदेश में सारे समीकरण ध्वस्त हो जाएंगे.

Last Updated : Sep 24, 2021, 10:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.