मथुरा : अयोध्या बाबरी विध्वंस की बरसी (6 दिसंबर 1992) को लेकर मथुरा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर परिसर के पास पीएसी, पुलिस बल और आरएएफ की महिला कंपनी तैनात की गई है. इसके अलावा शहर में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर बैरिकेटिंग लगाकर चेकिंग की जा रही है. साथ ही मार्गों पर यातायात बदला गया है. मंदिर के आसपास के इलाकों में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है. वहीं हिंदूवादी संगठन द्वारा दीपदान करने के ऐलान के बाद कई कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को नजर बंद किया गया है. वहीं, कृष्ण जन्मभूमि पर दीपदान से पहले हिंदूवादी नेता दिनेश शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है. वह दीपदान करने कृष्ण जन्मभूमि जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं, कृष्ण जन्मभूमि पर दीपदान के लिए प्रयागराज से आए महामंडलेश्वर पीठाधीश्वर श्री स्वामी तड़के शरण महाराज सहित चार संतों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
जनपद में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम : अयोध्या बाबरी विध्वंस की बरसी को लेकर श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर के आसपास इलाकों में मंगलवार की देर शाम से ही सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके की सघनता से चेकिंग की. साथ ही शहर के सभी प्रवेश मार्गों पर अतिरिक्त पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग लगाकर रूट डायवर्जन लागू कर दिया गया. संवेदनशील व्यक्तियों पर जिला प्रशासन द्वारा विशेष नजर रखी जा रही है. हिंदूवादी संगठन श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष समिति के दीपदान की घोषणा को लेकर जिला प्रशासन ने समिति के कई पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को नजर बंद किया है.
सुरक्षा व्यवस्था : श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर के आसपास इलाकों में पुलिस ने चेकिंग अभियान के साथ-साथ मंदिर परिसर को तीन जोन सात सेक्टर में विभाजित किया गया है. मंगलवार देर शाम को पीएसी, पुलिस बल और आरएएफ की तीन कंपनी महिला कर्मचारी सुरक्षा में तैनात की गई हैं. किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन और दीपदान करने की जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है. शहर के सभी चौराहों पर पांच से अधिक व्यक्ति न खड़े होने की हिदायत दी गई है.
जानें मथुरा में कहां-कहां लागू है रूट डायवर्जन |
|
|
|
|
|
|
|
|
यह भी पढ़ें : बाबरी विध्वंस की 29वीं बरसी पर मथुरा में भी अलर्ट, मुसलमानों ने कही ये बात...
मथुरा: CAA के खिलाफ बवाल को लेकर पुलिस अलर्ट, इंटरनेट सेवा बंद