मथुरा : 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर्व को लेकर बांके बिहारी मंदिर में विशेष दर्शन करने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे. इसे देखते हुए जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. कई जगह रूट डायवर्जन के साथ अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है. मंदिर में बांके बिहारी जी खास पोशाक में भक्तों को दर्शन देते हैं. ठाकुर जी को भव्य सिंहासन पर विराजमान कराया जाता है. उन्हें चंदन का लेप लगाया जाता है. भक्त उनके चरणों के दर्शन करते हैं. अक्षय तृतीया पर ठाकुर जी के विशेष दर्शन के लिए दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. पूरे मंदिर परिसर में फूल बंगला सजाया जाता है और सतुआ का भोग भी लगाया जाता है.
वैशाख अमावस्या और अक्षय तृतीया को लेकर जिला प्रशासन ने भीड़ का आकलन करते हुए व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं. कई जगह पर बेरिकेडिंग के साथ अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया जाएगा. दर्शन करने के लिए 5 लाख से ज्यादा भीड़ अक्षय तृतीया पर पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने पूरे परिसर क्षेत्र के साथ वृंदावन में कुछ खास व्यवस्थाएं की गईं हैं. वाहनों के रूट डायवर्जन का भी प्लान तैयार किया गया है.
आज शाम से बाहरी वाहनों का प्रवेश वर्जित : पूरे वृंदावन क्षेत्र को आठ जोन और चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है. आज शाम 9 बजे से बाहरी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध कर दिया जाएगा. 23 अप्रैल तक यह लागू रहेगा. छटीकरा से वृंदावन की ओर आने वाले सभी वाहन प्रतिबंध रहेंगे. छटीकरा से वृंदावन मार्ग पर मल्टी लेवल पार्किंग से आगे किसी भी वाहन को आने की अनुमति नहीं मिलेगी. मथुरा से वृंदावन मार्ग पर आने वाले वाहन संयुक्त जिला अस्पताल के सामने पार्किंग में वाहन पार्क किए जाएंगे. यमुना एक्सप्रेस-वे से आने वाले वाहनों की पार्किंग शिवा ढाबा के सामने पार्किंग बनाई गई है. पानी गांव पुलिस चौकी के पास पैराग्लाइडिंग पार्किंग, पानी गांव के पास भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि अक्षय तृतीया पर्व को लेकर हर साल दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए आते हैं. इस बार भी लोग बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. उसी को लेकर कुछ व्यवस्थाएं की गईं हैं ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो. पुलिस-प्रशासन की अपील है कि जिन रास्तों से आवागमन है, उन्हीं रास्तों का प्रयोग करें. शहर में जाम न लगे इसके लिए वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है.
यह भी पढ़ें : बनारस आने पर अब नहीं होगी नौका विहार की टेंशन, बजट में नगर निगम का एप बनेगा पर्यटकों का मददगार