मथुरा: साधु संतों और महामंडलेश्वर शंकराचार्य ने एक बार फिर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग तेज कर दी है. शुक्रवार को अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन के पदाधिकारी ने खून से चिट्ठी लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की. चिट्ठी में पीएम को लिखा गया है कि जिस तरह बागेश्वर धाम में भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग हो रही है उसी तरह संगठन भी यह मांग उठा रहा है.
बीते दिनों बागेश्वर धाम में संतों की ओर से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग उठाई गई थी. अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने बागेश्वर धाम में उठाई गई इस मांग का समर्थन किया है. संगठन की ओर से पीएम मोदी को खून से चिट्ठी लिखकर भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की गई है. चिट्ठी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भगवान राम का अवतार बताया गया है. कहा गया है कि जिस तरह जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई गई उसी तरह भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. अनेक साधु-संत, धर्माचार्य, महामंडलेश्वर और शंकराचार्य पिछले कई वर्षों से यह मांग कर रहे हैं.
वहीं, बागेश्वर धाम सरकार के संत धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारिक कार्यों को देख कर अखिल भारत हिंदू महासभा संगठन ने संत का समर्थन किया है. साथ ही कहा है कि संगठन भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की उनकी मांग का समर्थन करता है. देश के जब दो टुकड़े पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किए थे तो मुसलमानों को पाकिस्तान जाने का न्योता दिया गया, हिंदुओं के लिए भारत में जगह दी गई लेकिन आज भी कुछ लोग हिंदुओं को मुसलमान बनाने पर तुले हुए हैं.
संगठन के कोषाध्यक्ष दिनेश कौशिक का कहना है कि आज भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की मांग तेज होने लगी है. हम भी भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने खून से पत्र लिख रहे हैं और मांग करते हैं कि जिस तरह जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाई गई है उसी तरह भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए. भारत में बहुत से महापुरुष हैं. भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम राम के अवतार नरेंद्र मोदी इस काम के लिए अकेले ही काफी हैं. भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित किया जाए.
ये भी पढ़ेंः Woman accuses BJP leader : महिला ने भाजपा नेता पर कपड़े फाड़ने का आरोप लगाया