मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से कुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. वहीं 14 फरवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ भी वृंदावन में कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. इसे लेकर शासन-प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई हैं. युद्ध स्तर पर कुंभ मेले को लेकर कार्य चल रहा है.
गुरुवार को मंडलायुक्त आगरा अमित कुमार गुप्ता वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने पर्यटक सुविधा केंद्र में डीएम नवनीत सिंह चहल और सम्बंधित विभागों के अधिकारियों, सन्तों और धर्माचार्यों के साथ बैठक की. उन्होंने कुम्भ मेला क्षेत्र में स्थलीय निरीक्षण भी किया. यहां कुंभ मेले को लेकर चल रही तैयारियों में कमियां मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सभी कार्य समय से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने, यमुना में स्वछ जल एवं सन्तों व संस्थाओं को शिविर के लिए भूमि आवंटन जल्द कराने आदि के निर्देश दिए. वहीं डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि कोरोना काल को देखते हुए भी व्यवस्थाएं की गई हैं. इस दौरान सरकार की गाइडलाइन का अनुपालन कराया जाएगा.
आगरा मंडलायुक्त अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि आयोजन का समय काफी नजदीक आ चुका है. उसी के चलते भ्रमण किया गया है. सभी के साथ बैठक की गई है. आखिरी में जो अन्य व्यवस्थाएं हैं, आवंटन के कार्य, बिजली कनेक्शन आदि सब समय पर हो जाएंगे. इन सब चीजों पर जोर दिया जा रहा है. कुछ छोटी-मोटी समस्याएं बैठक में उठाई गई हैं. उनके निराकरण के लिए निर्देश दे दिए गए हैं.