ETV Bharat / state

पुलिसिया कार्रवाई से नाराज परिजनों ने SP कार्यालय का किया घेराव

मथुरा के वृंदावन थाना इलाके से लापता नाबालिग की रेप के बाद हत्या किये जाने का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. एक संदिग्ध को गिरफ्तार करने के बाद भी पुलिस की कार्रवाई को परिजन नाकाफी बता रहे हैं.

परिजनों ने SP कार्यालय का किया घेराव
परिजनों ने SP कार्यालय का किया घेराव
author img

By

Published : Nov 30, 2020, 5:43 PM IST

मथुराः वृंदावन थाना इलाके से लापता नाबालिग की रेप के बाद हत्या का मामला थमता नहीं दिख रहा है. इस वाकये के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को घटनास्थल के पास में बनी एक कोठरी से गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन परिजनों को पुलिस की ये कार्रवाई नाकाफी लग रही है. इसी को लेकर भारी संख्या में ग्रामीणों ने एसपी सिटी कार्यालय का घेराव किया. आपको बता दें कि 26 नवंबर को लापता नाबालिग का शव जंगल में पड़ा मिला था. पुलिस ने नाबालिग का पोस्टमार्टम कराया, तो रेप के बाद हत्या किये जाने की पुष्टि हुई थी.

पुलिसिया कार्रवाई से नाराज परिजन
पुलिसिया कार्रवाई से नाराज परिजन

परिजनों का पुलिस पर आरोप

वृंदावन में अपहरण के बाद नाबालिग से पहले रेप किया गया और बाद में हत्या कर जंगल में फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से परिजन नाराज हैं. जिसको लेकर उन्होंने एसपी सिटी कार्यालय का घेराव किया और सही कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो मानसिक रूप से बीमार है. असली आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया, तो हम इंसाफ के लिए बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे.

मथुराः वृंदावन थाना इलाके से लापता नाबालिग की रेप के बाद हत्या का मामला थमता नहीं दिख रहा है. इस वाकये के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को घटनास्थल के पास में बनी एक कोठरी से गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन परिजनों को पुलिस की ये कार्रवाई नाकाफी लग रही है. इसी को लेकर भारी संख्या में ग्रामीणों ने एसपी सिटी कार्यालय का घेराव किया. आपको बता दें कि 26 नवंबर को लापता नाबालिग का शव जंगल में पड़ा मिला था. पुलिस ने नाबालिग का पोस्टमार्टम कराया, तो रेप के बाद हत्या किये जाने की पुष्टि हुई थी.

पुलिसिया कार्रवाई से नाराज परिजन
पुलिसिया कार्रवाई से नाराज परिजन

परिजनों का पुलिस पर आरोप

वृंदावन में अपहरण के बाद नाबालिग से पहले रेप किया गया और बाद में हत्या कर जंगल में फेंक दिया गया था. इस मामले में पुलिस की कार्रवाई से परिजन नाराज हैं. जिसको लेकर उन्होंने एसपी सिटी कार्यालय का घेराव किया और सही कार्रवाई की मांग की है. परिजनों का कहना है कि जिस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, वो मानसिक रूप से बीमार है. असली आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. अगर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया, तो हम इंसाफ के लिए बड़े आंदोलन को मजबूर होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.