मथुरा: सरकार के आदेशों के बाद लॉकडाउन के चौथे चरण में जिला प्रशासन ने लोगों को राहत प्रदान करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों की अधिकतर दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है. कुछ दुकानदार सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. वहीं प्रशासन ने ऐसे दुकानदार जो सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं, उन्हें चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की. इसके साथ ही अन्य दुकानदारों को हिदायत भी दी कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, नहीं तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी.
महावन थाना क्षेत्र का मामला
बता दें कि महावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे दुकानदारों को प्रशासन ने चिन्हित कर कार्रवाई करते हुए उनके चालान काटे. साथ ही दुकानदारों को हिदायत दी, कि वह अगर कोरोना की गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करेंगे तो आगे भी उनके विरुद्ध इसी प्रकार की कार्यवाही चलती रहेगी. इसके साथ ही एसडीएम जग प्रवेश ने व्यापारियों से निवेदन किया है कि वह सभी कोरोना की गाइडलाइन को पालन करते हुए अपनी दुकानों को खोलें, नहीं तो विवश होकर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.
सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक खुलेंगी दुकानें
जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी जग प्रवेश ने बताया कि लॉकडाउन-4 चालू है, जो 31 मई तक होगा. साथ ही जिले में अधिकतर जितनी दुकान हैं सबको खोलने के लिए अनुमति दे दी गई है, जिसका समय सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक रखा गया है. लगभग सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई है.
प्रशासन काट रहा चालान
एसडीएम ने बताया कि देखने में आया है कि कई लोग जो कोराना की गाइडलाइन है उसका पालन नहीं कर रहे हैं. मास्क नहीं लगा रहे हैं. दुकानों पर सैनिटाइजर वगैरह की व्यवस्था नहीं की है. सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन नहीं कर रहे हैं. ऐसे लोगों का हमारी टीम चालान कर रही है. एसडीएम ने बताया कि पिछले दो दिनों में 70 से 80 के आसपास चालन काटे हैं. आगे में भी ऐसे चालान जारी रहेंगे.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 23 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 4949 पहुंचा आंकड़ा