मथुरा: जिले के राधा कुंड में लगने वाले विश्वविख्यात अघोई अष्टमी मेले की तैयारियों जोरों पर है. इसके तहत एसडीएम राहुल यादव और क्षेत्राधिकारी वरुण कुमार सिंह ने राधाकुंड पहुंचकर नगर पंचायत चेयरमैन और ईओ के साथ मेले की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. व्यवस्थाओं में खामियां पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
मेले में बनाए गए कार पार्किंग स्थल
मेले के लिए राधा कुंड गोवर्धन मार्ग पर कार पार्किंग स्थल बनाए गए हैं .वहीं चटीकरा राधाकुंड मार्ग पर भी तीन पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं. घाटों पर जमी काई के विषय में भी संबंधित कर्मचारियों को जल्द से जल्द की सफाई करने के निर्देश दिए गए हैं. अघोई अष्टमी का स्नान रात्रि 12 बजे होता है इसलिए घाटों पर प्रकाश की समुचित व्यवस्था का भी जायजा लिया गया.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: जमीन के विवाद में बेटे ने ली पिता की जान, गिरफ्तार